एक्सप्लोरर
सऊदी अरब के इस जोड़े ने लाल सागर की गहराई में रचाई शादी, देखने वालों के उड़े होश
हाल ही में पानी के अंदर एक सऊदी अरब के कपल ने निकाह किया. हसन अल-ओला और यास्मीन दफ्तारदार ने जेद्दा के पास लाल सागर की शानदार मूंगा चट्टानों और समुद्री जीवन के बीच अपने प्यार पर मुहर लगाई.
![हाल ही में पानी के अंदर एक सऊदी अरब के कपल ने निकाह किया. हसन अल-ओला और यास्मीन दफ्तारदार ने जेद्दा के पास लाल सागर की शानदार मूंगा चट्टानों और समुद्री जीवन के बीच अपने प्यार पर मुहर लगाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/6b1bd187c71e2c109e645acfabe8bdcf1729513802993855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कई लोगों के लिए शादी या फिर निकाह करना ही एक सपना होता है. बहुत से लोग इस सपने को सच कर जाते हैं तो बहुत से लोग इस सपने को लेकर कुंवारे ही दुनिया से रुखसत हो जाते हैं.
1/5
![ऐसे में कई लोग हैं जो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए इसे अलग-अलग तरह के रंग देते हैं. आपने कई तरह की शादियां होते हुए देखी होंगी, लेकिन क्या आपने समुद्र की गहराई में किसी का निकाह होते देखा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/d9a1d1cc07ae6a4e2d67fcd01e9e9c4cc37b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में कई लोग हैं जो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए इसे अलग-अलग तरह के रंग देते हैं. आपने कई तरह की शादियां होते हुए देखी होंगी, लेकिन क्या आपने समुद्र की गहराई में किसी का निकाह होते देखा?
2/5
![हाल ही में पानी के अंदर एक सऊदी अरब के कपल ने निकाह किया. हसन अल-ओला और यास्मीन दफ्तारदार ने जेद्दा के पास लाल सागर की शानदार मूंगा चट्टानों और समुद्री जीवन के बीच अपने प्यार पर मुहर लगाई और इसे मुकम्मल किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/774c34914cdfe55a1c33d8af8ea1b97cab45e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में पानी के अंदर एक सऊदी अरब के कपल ने निकाह किया. हसन अल-ओला और यास्मीन दफ्तारदार ने जेद्दा के पास लाल सागर की शानदार मूंगा चट्टानों और समुद्री जीवन के बीच अपने प्यार पर मुहर लगाई और इसे मुकम्मल किया.
3/5
![शादी के इस आयोजन को करने के लिए बकायादा गोताखोरों की पूरी एक फौज लगी, मैनेजमेंट का जिम्मा वाटर लाइफ एक्सपर्ट कैप्टन फैसल फ्लेम्बन को सौंपा गया. सऊदी गोताखोरों की टीम ने एक्सपर्ट की हेल्प ली और जोड़े का निकाह मुकम्मल कराया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/8c3dcb76fcf59bd4125f16c4037d39d9fe716.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के इस आयोजन को करने के लिए बकायादा गोताखोरों की पूरी एक फौज लगी, मैनेजमेंट का जिम्मा वाटर लाइफ एक्सपर्ट कैप्टन फैसल फ्लेम्बन को सौंपा गया. सऊदी गोताखोरों की टीम ने एक्सपर्ट की हेल्प ली और जोड़े का निकाह मुकम्मल कराया.
4/5
![इसके अलावा पानी के अंदर इस जोड़े को जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई. आपको बता दें कि कपल भी शौकिया तौर पर शानदार तैराक हैं, इसलिए उन्होंने शादी करने के लिए लाल सागर की गहराई को चुना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/44e059246bae84bd28bde93fd8ac5cfe0b8a1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा पानी के अंदर इस जोड़े को जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई. आपको बता दें कि कपल भी शौकिया तौर पर शानदार तैराक हैं, इसलिए उन्होंने शादी करने के लिए लाल सागर की गहराई को चुना.
5/5
![हसन अबू ओला ने एक इंटरव्यू में कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/21/b180e438d0f473617177868dbff38a0485491.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हसन अबू ओला ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह सच में एक आश्चर्य था. जब हम तैयार हो गए, तो कैप्टन फैसल और टीम ने हमें बताया कि उन्होंने हमारी शादी का जश्न वहीं समुद्र के नीचे मनाने प्लान बन चुका है. यह एक एक शानदार और कभी न भूलने वाला पल था.
Published at : 21 Oct 2024 07:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)