सऊदी अरब के इस जोड़े ने लाल सागर की गहराई में रचाई शादी, देखने वालों के उड़े होश
ऐसे में कई लोग हैं जो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए इसे अलग-अलग तरह के रंग देते हैं. आपने कई तरह की शादियां होते हुए देखी होंगी, लेकिन क्या आपने समुद्र की गहराई में किसी का निकाह होते देखा?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में पानी के अंदर एक सऊदी अरब के कपल ने निकाह किया. हसन अल-ओला और यास्मीन दफ्तारदार ने जेद्दा के पास लाल सागर की शानदार मूंगा चट्टानों और समुद्री जीवन के बीच अपने प्यार पर मुहर लगाई और इसे मुकम्मल किया.
शादी के इस आयोजन को करने के लिए बकायादा गोताखोरों की पूरी एक फौज लगी, मैनेजमेंट का जिम्मा वाटर लाइफ एक्सपर्ट कैप्टन फैसल फ्लेम्बन को सौंपा गया. सऊदी गोताखोरों की टीम ने एक्सपर्ट की हेल्प ली और जोड़े का निकाह मुकम्मल कराया.
इसके अलावा पानी के अंदर इस जोड़े को जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई. आपको बता दें कि कपल भी शौकिया तौर पर शानदार तैराक हैं, इसलिए उन्होंने शादी करने के लिए लाल सागर की गहराई को चुना.
हसन अबू ओला ने एक इंटरव्यू में कहा, यह सच में एक आश्चर्य था. जब हम तैयार हो गए, तो कैप्टन फैसल और टीम ने हमें बताया कि उन्होंने हमारी शादी का जश्न वहीं समुद्र के नीचे मनाने प्लान बन चुका है. यह एक एक शानदार और कभी न भूलने वाला पल था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -