दिल्ली में अगर 70 डिग्री पहुंच गया पारा तो कैसे होंगे हालात, AI ने दिखाई खौफनाक तस्वीरें
दिल्ली की इसी हालत को देखते हुए हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी यानी एआई से ऐसी तस्वीरें बनाने के लिए कहा कि अगर 70 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच जाए तो कैसा मंजर होगा...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएआई ने ऐसी तस्वीरें बनाकर दीं, जिनसे आपको एसी में भी गर्मी का एहसास होने लगेगा. 70 डिग्री में इंसानों की चमड़ी जलने लगेगी.
अगर पारा 70 डिग्री हो तो जानवरों का जीना भी मुश्किल है, इसीलिए एआई ने बंदरों की ये तस्वीर बनाई है.
गर्मी में वैसे ही लोग बाहर नहीं निकलते हैं, लेकिन अगर टेंपरेचर इतना ज्यादा बढ़ गया तो कोई भी बाहर नहीं दिखेगा और हर तरफ सन्नाटा होगा.
अक्सर गर्मियों में आपने देखा होगा कि कार या बाइक में ओवरहीटिंग के चलते आग लग जाती है, अगर पारा 70 पहुंच गया तो फिर हर तरफ यही मंजर होगा.
ऐसी भीषण गर्मी के बाद लोग भला कैसे चल फिर सकते हैं, ऐसे में सड़कों पर बेसुध पड़े लोग नजर आएंगे.
अगर वाकई कभी इतनी गर्मी हो गई तो हालात इस कदर बिगड़ जाएंगे कि पूरा हेल्थ सिस्टम चरमरा जाएगा और गरीबों का जिंदा रहना मुश्किल हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -