In Pics: प्यार में दीवानी हुई ये महिला सांसद, 20 साल बड़े शख्स के साथ रोमांस करते तस्वीर वायरल, क्या आप पहचानते हैं इन्हें?
Dehenna Davison Relationship: ब्रिटेन की सांसद डेहेना डेविसन जो इस वक्त 28 साल की हैं वो अपने नए रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. डेहेना डेविसन इस समय काउंटी में मौजूद बिशप ऑकलैंड से सांसद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेहेना ने 2019 में चुनाव में जीत दर्ज की थी. इस समय वो 49 साल के टोनी काय के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं.
आपको बता दें, डेहेना ने इससे पहले अपने से 35 साल बड़े जॉन फरहेम से शादी की थी. जिनसे उन्होंने 2019 में ही तलाक ले लिया था. टोनी काय के साथ रिलेशनशिप की खबर डेली स्टार की रिपोर्ट के हवाले से सामने आई हैं.
ब्रिटेन की एक सांसद डेहेना डेविसन एक बार फिर अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. डेहेना डेविसन इस समय 49 साल के टोनी काय के साथ रिलेशनशिप में हैं जो कि मिडिल ईस्ट देशों के मामले के विशेषज्ञ हैं.
टोनी काय पहले से ही शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं. वो इजरायल के डिप्टी एम्बेसडर भी रह चुके हैं.
दोनों एक दूसरे के साथ घूमते हुए भी नजर आते हैं और हाल ही में डेहेना एक ट्रेन स्टेशन पर टोनी काय को किस करती हुई भी दिखाई दी थीं.
आपको बता दें दोनों की उम्र में 20 साल का अंतर है. दोनों की मुलाकात भी 2019 में हुई थी.
पिछले साल अक्टूबर में सांसद ने खुद को बायसेक्शुअल घोषित कर दिया था.
टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि वो लड़कियों के साथ भी डेट पर जा चुकी हैं.
पिछले साल मई में उन्होंने पार्लियामेंट ऑफिशियल्स को बताया था कि वो 35 साल के अहजाज चौधरी के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि 5 सप्ताह बाद ही उन्होंने रिलेशनशिप के खत्म होने का ऐलान कर दिया था.
महिला सांसद की ये सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -