बच्चे पैदा करो और सरकार से ले जाओ 1 लाख रुपये, यहां जानिए कहां मिल रही ये सुविधा
रूस इन दिनों अपने नागरिकों को बच्चे पैदा करने पर रकम की पेशकश कर रहा है. जहां 25 साल या उससे कम उम्र की छात्राओं को मां बनने पर 1 लाख रुबल दिए जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह योजना 1 जनवरी से शुरू की गई है. इस योजना में केवल वही महिलाएं शुमार होंगी जो किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज की रेगुलर छात्रा हो.
इसके अलावा छात्रा की उम्र 25 साल या उससे कम और उसे कारेलिया का निवासी होना जरूरी है.
योजना में साफ कहा गया है कि बच्चा पैदा होते वक्त एक दम स्वस्थ होना चाहिए. मृत शिशुओं के लिए इस योजना का लाभ छात्राएं नहीं ले पाएंगी.
रूस का कारेलिया ऐसा ऑफर करने वाला अकेला एरिया नहीं है. इसके अलावा भी रूस अपने 11 नए एरिया में इस तरह की योजना लाने जा रहा है.
आपको बता दें कि रूस की जनसंख्या भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से भी कम है, जहां 22 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं. तो वहीं रूस की जनसंख्या 14 करोड़ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -