Optical Illusion: तस्वीर में छिपे सेलिब्रिटी को पहचानिए, 10 सेकंड में दीजिए तेज दिमाग का सबूत
दुनिया हमेशा से ही पेंटिंग और स्कैच की दीवानी रही है. पुराने समय में दा विंची, माइकल एंजेलो और राफेल जैसे शानदार चित्रकार रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन ऑप्टिकल इल्युजन वाला खेल अपने आप में अलग ही रुतबा रखता है. इसलिए इसे धुरंधरों का खेल कहते हैं.
ऑप्टिकल इल्युजन के तहत दिखाई दे रही इस तस्वीर में बहुत सारी रेखाओं का एक भंवर है जिसमें एक सेलिब्रिटी की तस्वीर छिपी है. आपको पहचानना है कि यह कौन है.
सेलिब्रिटी को पहचानने का सबसे आसान तरीका है अपने फोन से या डिस्प्ले से आप दूर चले जाएं. इसके अलावा आप अपनी आंखों को 70 प्रतिशत तक बंद भी कर सकते हैं.
क्या आप तस्वीर में छिपे इस सेलिब्रिटी को पहचान पाए? आपके पास केवल 10 सेकंड का समय था जो अब समाप्त हुआ. हम आपको इस तस्वीर में छिपे सितारे का नाम बताने जा रहे हैं.
भ्रामक तस्वीर में छिपी आकृति फेमस डांसर और सिंगर माइकल जैक्सन की है. आप भी इसे अपने दोस्तों में शेयर करें और उन्हें सोचने पर मजबूर करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -