X की इस भूलभुलैया में छिपे हुए Y अल्फाबेट खोजिये और जानिए कितनी तेज हैं आपकी आंखें
ऑप्टिकल इल्यूजन एक तरह की दिमाग हिलाने वाली तरकीब है. इससे आप ऐसी चीजों को खोजना सीखते हैं जो वाकई में है ही नहीं. एक फेमस ऑप्टिकल इल्यूजन यहां दिया जा रहा है जो आपको छिपी हुई अलग दिखने वाली आकृतियों को खोजने का चैलेंज देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर में अल्फाबेट का एक जाल है जिसमें ज्यादातर अल्फाबेट X हैं. लेकिन सब कुछ वैसा नहीं है जैसा आपको दिख रहा है, क्योंकि इनमें से छह अल्फाबेट वास्तव में पूरी तरह से अलग हैं.
यह एक आसान आई टेस्ट नजर आ रहा है, लेकिन खेलने के दौरान आपके पसीने छूट जाएँगे. हम आपको चैलेंज देते हैं की आप अपनी आँखों को टेस्ट करें और 10 सेकंड में इसमें छिपे गलत अल्फाबेट को पहचाने.
अगर आप चाहें तो कुछ देर तक रुक कर सांस ले सकते हैं, क्योंकि काफी देर तक ऑप्टिकल इल्लुसन की तस्वीर को देखने से आँखों पर जोर पड़ सकता है. लेकिन ध्यान रहे आपको यह क्विज केवल 10 सेकंड में पूरा करना होगा.
इस चमकती हुई तस्वीर के आगे अपनी आँखों को झुकने ना दें, हमने आपसे पहले ही कहा था की इस तस्वीर का जवाब देने के लिए आँखों का तेज होना जरुरी है.
दिया गया समय समाप्त होता है, क्या आप जवाब खोज पाए? अगर नहीं तो पजल का जवाब दिया जा चूका है. आप लोगों में से जिनका जवाब सही निकला उन्हें बधाई, और जो रह गए उनको बेटर लक नेक्स्ट टाइम.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -