एक्सप्लोरर
पांच साल की बच्ची को नेल पेंट लगा रही थी मां, बेटी को एक साथ आए 2 हार्ट अटैक, और फिर...
जांच करने पर पता लगा कि पांच साल की बच्ची एला-मे कैटेकोलामिनर्जिक पॉलीमॉर्फिक वेंट्रीकुलर टैकीकार्डिया नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है, जो कि एक जानलेवा हार्ड डिजीज है.

एलेस्मेयर पोर्ट की एक 5 साल की लड़की उस वक्त जिंदगी और मौत के जंजाल में फंस गई जब वो अपनी मां से खुशी खुशी नेल पेंट लगवा रही थी. लेकिन ऐसा क्या हुआ, आइए आपको बताते हैं.
1/6

पांच साल की एला-मे अपने घर में हंसी खुशी खेल रही थी. इसके बाद उसकी मां जम्मा ग्रिफिथ्स ने उसे नेल पेंट लगाने के लिए अपने पास बुलाया.
2/6

नेल पेंट लगाते हुए एला-मे की सांसे अचानक थम गईं, जिसे देखकर मां की हालत ऐसी खराब हुआ कि वो जोर से चीखने लगी. कुछ ही पलों में बच्ची बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और उसकी सांसे थमने लगी.
3/6

मां ने बच्ची को तुरंत सीपीआर देना शुरु किया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा. मां को लगा कि उसकी बच्ची मर चुकी है. लेकिन पड़ोस में रहने वाले एक पैरामेडिक की मदद से बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया.
4/6

अस्पताल ले जाकर डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत सीटी स्कैन किया, जिसमें पता लगा कि ऐला-मे को हार्ट अटैक आया था. सभी हैरान थे कि पूरी तरह से स्वस्थ बच्ची को अचानक हार्ट अटैक कैसे आया.
5/6

इस वजह से ये पांच साल की बच्ची कोमा में चली गई. जांच करने पर पता लगा कि एला-मे कैटेकोलामिनर्जिक पॉलीमॉर्फिक वेंट्रीकुलर टैकीकार्डिया नाम की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है. जो कि एक जानलेवा हार्ड डिजीज है.
6/6

हालांकि अस्पताल ने एला-मे की एक जटिल सर्जरी करके उसे एक नया जीवन दे दिया है. कई हफ्तों तक एला अस्पताल में भर्ती रही, लेकिन डॉक्टर्स की टीम ने एक विशेष नस काटकर उसे इस बीमारी से काफी हद तक छुटकारा दिला दिया है.
Published at : 02 Feb 2025 08:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion