In Photos: ये है दुनिया का सबसे अजीबोगरीब 'फल', कहा जाता है 'भूतिया सेब', खा भी नहीं सकता कोई!
सेब सेहद के लिए बेहद फायदेमंद होता है. डॉक्टर भी इसे खाने की सलाह देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी भूतिया सेब के बारे में सुना है? ये फल कहां उगता है और इसे कैसे खाया जाता है, शायद ही आप जानते होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये दुनिया का सबसे अजीबोगरीब ‘फल’ है, जिसे कोई खा नहीं सकता है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर ‘भूतिया सेब’ को लेकर @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने एक पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में पूरी जानकारी दी गई है.
पोस्ट में लिखा है, ‘क्या आप जानते हैं? ‘भूतिया सेब’… एक ऐसा फिनोमिना है, जिसमें बर्फीली बारिश (Freezing Rain) होने पर पेड़ों पर लगे सेबों पर बर्फ जम जाती है. इसके बाद सेब इस बर्फीले खोल को छोड़कर नीचे गिर जाता है. ये भूतिया सेब मिशिगन में देखे गए थे.’
दरअसल, इसमें बर्फ की संरचना है, जो सेब की तरह दिखती है. जब बर्फीली बारिश या बर्फीले तूफान सेबों को बर्फ से ढक देता है, तब इसके अंदर का फल सड़ जाता है और गूदेदार बन जाता है. बाद में यह सड़कर नीचे गिर जाता है. यह देखने में बिल्कुल सेब की तरह लगता है.
बता दें कि भूतिया सेब के बारे में सबसे पहले साल 2019 में अमेरिकीय राज्य मिशिगन के एक किसान ने बताया था. उसने अपने बगीच में बर्फ से बने इन सेब की संरचनाएं को देखा था. बर्फ की ये सरंचनाए बिल्कुल सेब की तरह लग रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -