किडनैप होने के बाद लड़की ने यूं लगाया अपना दिमाग, बचने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह-वाह

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हैरान कर देते हैं. कुछ वीडियो आपको भावुक कर देते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आप सामने वाले की तारीफ करने लगते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को एक लड़का किडनैप कर लेता है. और फिर उस किडनैपर से बचने के लिए लड़की जो तरीका अपनाती है. उसे देखकर आप उसकी तारीफ के बिना नहीं रह पाएंगे.

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है की लड़की कहीं से चलकर आ रही है. इतने में एक लड़का उसका हाथ पकड़ लेता है. और उसे अपनी कार के अंदर बिठा लेता है.
वह लड़का उसे कहता है कि तुम किडनैप हो चुकी हो. लड़की कहती है आप मुझे मारोगे तो नहीं. इसके बाद लड़का कहता है नहीं मैं तो मारूंगा नहीं. मुझे बस तुम्हारे पापा से पैसे चाहिए.
इसके बाद लड़का बताता है कि मैं तुम्हारे पापा से पैसे मांगने के लिए उन्हें लेटर लिख रहा हूं. इस लेटर को तुम्हारे घर के बाहर रख आएंगे. इसके बाद लड़की कहती लेकिन अंकल लेटर तो हवा से उड़ जाएगा.
लड़का कहता है बात तो तुम सही कह रही हो. लड़की उसे अपनी चाल में फंसा लेती है और कहती है आप एक कम कीजिए आप लेटर मुझपर चिपका दीजिए. मैं पापा को दिखा कर आपके पास वापस आ जाऊंगी. लड़का कहता है यह तो बहुत अच्छा आईडिया है. और वह लेटर लड़की पर चिपका देता है. लड़की जैसे ही कर से निकलती है रहती है पागल. लड़की दिमाग का इस्तेमाल करके किडनैपिंग से बच जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -