Viral News: महिला ने पहली बार खरीदा लॉटरी टिकट...रिजल्ट आने पर खिसक गई पैरों तले जमीन
कैसा हो कि अगर आप पहली बार ही लॉटरी का टिकट खरीदें और पहली ही बार में आपको करीब 43 लाख रुपये की लॉटरी लग जाए. ऐसा ख्याल ही आपको मन ही मन खुश कर देगा. जी हां ऐसा ही एक मामला वर्जिनीया से सामने आया है
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, वर्जीनिया में एक महिला ने अपने जीवन में पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा और 50000 डॉलर का इनाम जीत लिया, जिसकी भारतीय रुपए में कीमत करीब 43 लाख रुपये है.
यॉर्कटाउन की रहने वाली केटलिन बर्लैंड ने वर्जीनिया लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उनकी मां ने उन्हें यॉर्कटाउन में ओटिस स्ट्रीट पर 7 इलेवन से कुछ लॉटरी टिकट लेने के लिए कहा था.
केटलिन बर्लैंड की मां ने उन्हें 14 अप्रैल को पिक 5 ड्राइंग के लिए अपना पहला लॉटरी टिकट खरीदने के लिए कहा, उन्होंने अपनी मां की बात मानी और ठीक वैसा ही किया. जैसे ही लॉटरी का रिजल्ट निकला, उन्होंने अपने नंबर 2-9-4-2-3 को मैच किया.जो कि विनिंग नंबर्स थे.
बर्लैंड की किस्मत ने जोर मारा और वो अपने पहले ही लॉटरी टिकट से 50000 डॉलर की रकम जीत गई. कैटलिन ने बताया कि वो अपनी इस रकम का इस्तेमाल अपनी बहन की फीस भरने के लिए करेगी.
इससे पहले भी एक महिला ने 10 सप्ताह के अंदर अंदर अपना दूसरा लॉटरी टिकट से 1 मिलियन डॉलर का लॉटरी जैकपॉट जीता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -