कहां से आते हैं ये लोग! सफाई करने वाले ने कर दिया महिला का ECG, यूजर्स ने नोचे अपने बाल
लेकिन कैसा हो कि आपका ईसीजी अस्पताल में काम करने वाला सफाई कर्मचारी कर दे, यकीनन आप हैरत में पड़ जाएंगे और आपका भरोसा उस अस्पताल से उठ जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक सफाई कर्मचारी महिला मरीज की ईसीजी करते हुए दिखाई दिया. यह घटना तब हुई जब अस्पताल फिजिशियन असिस्टेंट की कमी से जूझ रहा था.
मामला मुंबई का है, जहां एक सरकारी अस्पताल में एक स्वीपर ने ईसीजी कराने आई महिला मरीज को अटेंड किया और उसकी ईसीजी भी अंजाम दी.
28 दिसंबर को समाजवादी पार्टी की पूर्व नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी ने बुर्का पहनकर अस्पताल का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने पाया कि एक सफाई कर्मचारी महिला मरीज का ईसीजी कर रहा है.
जब कर्मचारी से उसकी पहचान पूछी गई तो उसने बताया कि वह एक सफाई कर्मचारी है और अस्पताल में स्टाफ की कमी के चलते उसे यह काम भी करना पड़ता है.
जिसके बाद रुखसाना सिद्दीकी ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद सफाई कर्मचारी और संबंधित अधिकारी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स ने कहा, और कितना विकास चाहिए भाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -