कुत्ते के खाने वाले बर्तन में स्कूल के बच्चों को दिया गया खाना, सोशल मीडिया पर भड़क गए लोग
कई बार मिड डे मील को लेकर शिकायतों की पुड़िया बांधी जाती है, लेकिन कई बार कार्रवाई होती है और कई बार नहीं होती है. लेकिन मिड डे मील को लेकर शिकायत केवल भारत में ही नहीं है, चीन में भी सरकारी स्कूल के खाने को लेकर कई तरह की खामियां हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचीन के एक सरकारी स्कूल में बड़े बच्चों को खाना खिलाने के बाद छोटे बच्चों को खाना दिया जाता है. इस दौरान बड़े बच्चों के खाने के बाद बचा हुआ खाना कुत्तों को सर्व किया जाता है.
लेकिन इस स्कूल में बड़े बच्चों को खाना देने के बाद कुत्तों को खाना खिलाया गया और फिर बचा हुआ खाना छोटे बच्चों को परोस दिया गया. मामला सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, हर तरफ हड़कंप मच गया.
इस करतूत के बाद स्कूल के कई बच्चे बीमार पड़ गए, जिसके बाद उनके माता पिता ने स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. घटना चीन के लियाओनिंग प्रांत के हुआनरेन काउंटी के वुलिडियनसी स्कूल की बताई जा रही है.
गौरतलब है कि बच्चों का बचा हुआ खाना कुत्तों को परोस कर वापस छोटे बच्चों को खिलाया जाता था. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार घटना के बाद हर तरफ इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.
मामले को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस मामले की गहनता से जांच कराकर आरोपियों को कड़ी सजा दी जाए. तो कुछ यूजर्स ने कहा कि कुत्ते खाने वाले, कुत्ते का जूठा खाने से कैसे बीमार पड़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -