बेगानी शादी में दो हजार रुपये के लिए दूल्हा बन गया शख्स, फेरे लेते हुए फूट गया भांडा- नहीं रुकेगी आपकी हंसी
आपने शादी में किराए के कपड़े, बर्तन, पंखे और टेंट तो बहुत देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी किराए के दूल्हे के बारे में सुना?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौका था बागपत के इंद्रदेव इंस्टीट्यूट में सामूहिक विवाह सम्मेलन का. जहां शादी के लिए 300 फॉर्म आए थे और सिलेक्ट हुए केवल 265. बताया जा रहा है कि शादी में मिलने वाले माल के लालच में आकर या किसी और वजह से एक फर्जी दूल्हा मंडप में आकर बैठ गया.
शादी से पहले सभी जोड़ों की प्रोबेशन विभाग ने जांच की थी, जांच के बाद ही पंडितों ने फेरे की रस्म शुरू की थी. तभी फेरों के दौरान एक किराए का दूल्हा पकड़ा गया.
सामूहिक विवाह के दौरान अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने दूल्हे का आधार कार्ड चेक किया, जो कि फर्जी पाया गया. इसके बाद सच्चाई सामने आने पर लोगों के होश उड़ गए. जिसके बाद बगैर कार्रवाई के दूल्हे को मंडप से भगा दिया गया.
विवाह सम्मेलन के जिम्मेदारों ने बताया कि जिस शख्स ने शादी के लिए आवेदन किया था वो खुद शादी में नहीं पहुंचा, बल्कि 2000 रुपये देकर एक किराए को दूल्हे को शादी में बैठा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -