HIV Positive: HIV पॉजिटिव सेक्स वर्कर ने 200 से ज्यादा लोगों के साथ बनाए संबंध, पूरे इलाके में फैल गई सनसनी
एचआईवी जैसी घातक संक्रमित बीमारी से तो आप सभी वाकिफ होंगे. ये बेदह खतरनाक और लाइलाज बीमारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में इसके फैलने की सबसे ज्यादा संभावना एक से अधिक यौन संबधों को कायम रखने से होती है.
एचआईवी को लेकर अमेरिका के ओहायो से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसे पढ़कर आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल, अमेरिका की एक सेक्स वर्कर ने यह पता होते हुए भी कि उसे एचआईवी है, करीब 210 लोगों के साथ यौन संबंध बनाए, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई.
द न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 30 वर्षीय लिंडा लेसेसे ने 1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक 2 सालों में करीब 210 लोगों के साथ अवैध संबंध बनाए, यह जानते हुए भी कि उसे एचआईवी जैसी घातक बीमारी है.
लिंडा लेसेसे ने अपने ज्यादातर ग्राहकों को पश्चिम वर्जीनिया की सीमा के पास दक्षिण-पूर्व ओहायो के एक छोटे से शहर मेरिएटा में संबंध बनाने बुलाया था. इससे पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि लिंडा लेसेसे के ज्यादातर क्लाइंट पूर्वी तट के पार रहते हैं और उनकी खोज जारी है.
पुलिस ने इस घटना के बारे में अलर्ट करने के लिए लेसेसे के क्लाइंट्स को कॉल करके बताना शुरू किया और कहा कि यह एक जागरूकता कॉल है,कोई स्कैम नहीं है. आप इसमें पुलिस की सहायता करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -