रनवे पर दौड़ते वक्त प्लेन से टकरा गया प्लेन, हुआ भयंकर हादसा, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
जापान एयरलाइंस की फ्लाइट जब रेनवे पर दौड़ रही थी. तो उसी बीच वह रनवे पर ही खड़े कोस्ट गार्ड के एयरक्राफ्ट से टकरा गई. और भीषण हादसा हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिनों पहले ही टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर यह खतरनाक हादसा हुआ. टकराने के बाद फ्लाइट में आग लग गई. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं.
इस मामले को लेकर एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट में मौजूद सभी 379 लोग जिनमें 367 पैसेंजर और 12 क्रू मेंबर थे. उन्हें सफलतापूर्वक वहां से बाहर निकाल लिया गया.
जापान के पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक कोस्ट गार्ड के विमान दल के सदस्यों की गलती के कारण हादसा हुआ. जिसमें कोस्ट गार्ड के पांच सदस्यों को उसके लिए उसे ठहराया गया है. और एक इसमें बच निकला है.
जापान एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने बकाया कि विमान उत्तरी द्वीप होक्काइडो के शिन-चिटोस एयरपोर्ट से रवाना हुआ था. एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद से ही हनेडा एयरपोर्ट के सभी रनवे बंद कर दिए हैं.
जापान के एक लोकल टीवी न्यूज़ चैनल के मुताबिक रनवे पर दौड़ते वक्त टकराने के बाद ही विमान में आग लग गई. धीमे-धीमे आग फैलने लगी. और लगभग 1 घंटे बाद पूरा विमान आग की चपेट में आ गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -