आसमान से गिरा जेल में पहुंचा...मर्डर करने के बाद छत की सीलिंग में छिपा था आरोपी, पुलिस के आते ही गिर गया
कैसा हो कि पुलिस किसी अपराधी की तलाश कर रही हो और अपराधी अचानक उनकी झोली में ही आ गिरे. आप कहेंगे ये तो चमत्कार हो जाएगा. जी हां जितनी असंभव ये बात पढ़ने में लग रही है उतनी ही सच भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका में अमेरिकी मार्शल ने एक हत्यारे को जिस घर में ट्रेस किया वो उसी घर की सीलिंग में जा छिपा, जिसके बाद सीलिंग उसका वजन ज्यादा देर झेल नहीं पाई और वो नीचे आ गिरा जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारियों का भाग्य उस वक्त चमक गया जब हत्या का संदिग्ध, जिसकी वे महीनों से तलाश कर रहे थे, उनकी झोली में आ गिरा उस इमारत की छत से जहां वह छिपा हुआ था. अमेरिकी मार्शल सेवा ने कहा कि एजेंटों ने सोमवार को 20 वर्षीय डिएरियो विल्करसन को पकड़ लिया.
कुछ महीने पहले टेनेसी के मेम्फिस में हुई एक घातक गोलीबारी के सिलसिले में उसके खिलाफ प्रथम श्रेणी की हत्या और लापरवाही से खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.
एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि उसके ठिकाने की जांच कर रही टास्क फोर्स ने उसे मेम्फिस में एक घर पर ट्रैक किया. एक बार जब वे अंदर पहुंच गए तो अधिकारियों को ज्यादा देर तक उसे देखने या खोजने की जरूरत नहीं पड़ी. इसमें कहा गया कि, जब यूएसएमएस ने आवास की तलाशी ली तो विल्करसन ने अटारी में छिपने का प्रयास किया.
हालांकि, वह छत से नीचे गिर गया. अधिकारियों ने बताया कि विल्करसन को गिरने से कोई चोट नहीं आई और बिना किसी अन्य घटना के उसे हिरासत में ले लिया गया.
उसकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया अप्रैल की शुरुआत में शुरू हुई एक घटना का समापन है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक महिला घायल हो गई थी. शेल्बी काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के कार्यालय के अनुसार, विल्करसन उन तीन लोगों में से एक था जिन्हें इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -