देश के वो पांच नेता जिनकी मौत आज भी है रहस्य, संजय गांधी से लेकर लाल बहादुर शास्त्री शामिल
भारत ने अपने ऐसे कुछ राजनेताओं को खोया है जिनकी मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई और आज भी उनकी मौत से पर्दा नहीं उठ पाया है. किसी के पास इस सवाल का जवाब नहीं है कि आखिर इन राजनेताओं की मौत कैसे हुई. आगे की स्लाइड्स में जानिए इन पांच दिग्गज नेताओं के बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलाल बहादुर शास्त्री- देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु को लेकर भी तमाम थ्योरी दी जाती है लेकिन शास्त्री जी की मौत कैसे हुई कोई नहीं जानता. उनकी मौत को लेकर कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री बनाई गई हैं लेकिन आज तक इस राज से पर्दाफाश नहीं हो पाया है. सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक 11 जनवरी 1966 को ताशकंद समझौता साइन करने के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
संजय गांधी- इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और हवाई जहाज उड़ाने के शौकीन संजय गांधी इमरजेंसी और उससे पहले के समय में देश की राजनीति में तेजी से उभरे थे. 23 जून 1980 को दिल्ली में सिर्फ 33 साल की उम्र में विमान क्रैश में उनकी मौत हुई. इसमें हत्या के प्लॉट की थ्योरीज भी उभरीं क्योंकि बड़े हादसे के बावजूद विमान में न तो आग लगी, न कोई विस्फोट हुआ. ऐसे कई सवाल थे, जिनका जवाब कभी नहीं मिला.
सुभाष चंद्र बोस- बताया जाता है कि 18 अगस्त 1945 को सुभाष चंद्र बोस एक जापानी प्लेन में उड़े थे, जो बाद में क्रैश हो गया था. इस घटना को ही नेताजी की मौत का कारण माना जाता है. हालांकि सरकार को उनकी मौत से जुड़ा कोई प्रमाण नहीं मिला है. इसलिए आज भी उनकी मृत्यु लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई है.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय- 11 फरवरी 1968 को पंडित दीन दयाल की मृत्यु उत्तर प्रदेश के मुगल सराय में उस समय रहस्यमई ढंग से हो गई, जब वह रेल में सफर कर रहे थे. उनकी मृत्यु को लेकर लोगों में आज तक तरह-तरह की धारणाएं बनी हुई हैं.
श्यामाप्रसाद मुखर्जी- मुखर्जी को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें वो दवाएं दी गईं, जिनसे उन्हें एलर्जी थी. आरोप लगे कि डॉक्टर एलर्जी के बारे में जानते थे. अटल बिहारी वाजपेयी ने इसे 'नेहरू रणनीति' कहा था, लेकिन पूरा सच कभी सामने नहीं आया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -