बालकनी में रहने का किराया सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश, किसी लग्जरी अपार्टमेंट से भी कई गुना महंगा
बड़े शहरों में रहना और खाना पीना किसी चैलेंज से कम नहीं है. सबसे ज्यादा मार बड़े शहरों में किराए की पड़ती है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मकान मालिक ने अपने घर की बालकनी किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया है. इससे बड़ी हैरानी ये थी कि इसका किराया 969 रुपये प्रतिमाह लिस्ट किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां एक मकान मालिक ने अपने घर की बालकनी किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया है. इससे बड़ी हैरानी ये थी कि इसका किराया 969 रुपये प्रतिमाह लिस्ट किया गया है.
सिडनी में एक मकान मालिक ने 969 रुपये प्रतिमाह यानी 81 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से अपनी बालकनी के किराए की मांग की है. जिसने ऑस्ट्रेलिया के प्रॉपर्टी बाजार के खस्ता हाल को उजागर कर दिया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार फेसबुक मार्केटप्लेस लिस्टिंग में सिडनी के एक उपनगरीय मकान की बालकनी को एक धूप और हवादार कमरे की तरह सजाया गया है. इसमें रहने के लिए एक बेड और कांचनुमा परदे भी लगाए गए हैं. यह बालकनी वाला कमरा एक व्यक्ति के रहने के लिए काफी है.
फेसबुक पर जो तस्वीर शेयर की गई है, उसमें एक सिंगल बेड, एक कांच, पर्दे और टाइल वाले फर्श को दिखाया गया है. कांच में दिख रही परछाई से पता लग रहा है कि कमरे के बगल वाली दीवार भी कांच की है.
मकान मालिक ने साफ किया है कि कमरा रहने के लिए पूरी तरह से तैयार है जिसमें किराया सभी बिल शामिल हैं. बालकनी दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट से जुड़ी हुई है, जो 1300 डॉलर प्रति सप्ताह की दर से किराए पर उपलब्ध है. इसमें बिल शामिल नहीं है.
किराए की यह लिस्ट ऐसे वक्त पर सामने आई है जब डोमेन के नए आंकड़ों से पता चला है कि सिडनी में किराए के मकानों की औसत कीमत जून 2024 से 750 डॉलर पर बनी हुई है. यह पिछले साल से 7.1 प्रतिशत ज्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -