आयरन मैन से लेकर बैटमैन तक, महाकुंभ में डुबकी लगाते दिखे सुपरहीरो- AI ने दिखाई गजब की तस्वीरें
ऐसे में महाकुंभ में डुबकी लगाने से दुनिया के सुपरहीरोज भी खुद को नहीं रोक पाए, और आ पहुंचे गंगा में स्नान करने. ऐसे में एआई ने इन सुपरहीरोज की गजब की तस्वीरें बनाई हैं. पहली तस्वीर में आप स्पाइडरमैन को डुबकी लगाते देख पा रहे होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूसरी तस्वीर सुपर हीरो बैट मैन की ही, जो खुद को गंगा में डुबकी लगाने से नहीं रोक पाया. एआई ने बैट मैन की बड़ी सटीक तस्वीर निकाली है.
तीसरी तस्वीर में हल्क गंगा जी में डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहा है.
तो वहीं इस तस्वीर में आयरन मैन ने भी बहती गंगा में हाथ धो लिए, यानी कुंभ के स्नान से खुद को सराबोर कर लिया. एआई ने ये गजब की तस्वीर हमारे सामने पेश की है.
थानोस भी खुद को महाकुंभ की चमक धमक से अछूता नहीं रख पाया. एआई ने दिखाया कि कैसे भारी भरकम थानोस गंगा में डुबकी लगा रहा है.
तो वहीं कैप्टन अमेरिका ने भी बराबर महाकुंभ के स्नान के मजे लिए. उन्हें माला पहने हुए देखा जा सकता है.
थोर भी गंगा जी में डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचा, जिसकी तस्वीर एआई ने बड़े शानदार तरीके से पेश की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -