मौत का नया साल! शर्त के चक्कर में ज्यादा शराब पी गया शख्स, तुरंत हो गई मौत, जानें खौफनाक वाक्या
थाईलैंड के मशहूर इंफ्लुएंसर थानाकरन कांथी, जिन्हें ऑनलाइन बैंक लीसेस्टर के नाम से भी जाना जाता है. पेशे से शर्तें लगाते हैं और उन्हें जीतकर पैसे कमाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन नए साल की एक शर्त उनकी आखिरी शर्त साबित हुई और उन्होंने इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई, जहां शख्स ने 20 मिनट में 2 विस्की की बोतलें पी डालीं.
21 साल के कांथी को 20 मिनट में 2 विस्की की बोतलें पीने के लिए 75 हजार 228 रुपये मिलने थे. क्रिसमस की रात थी, और पार्टी अपने चरम पर थी. यहां कांथी को 350 ML की एक बोतल पीने के लिए 10000 थाई बहत ऑफर किए गए, जिसके बदले उन्होंने 20 मिनट में 650 ML विस्की पीना सही समझा.
लोगों ने हूटिंग कर जोश बढ़ाया, और कांथी ने 20 मिनट से पहले ही दो बोतलें पी लीं. शर्त पूरी होने के बाद कांथी लड़खड़ाए और फर्श पर गिर पड़े.
इसके बाद भी लोग मदद करने के बजाए उनका वीडियो निकाल कर चीयर्स करते रहे और तमाशा देखते रहे, जिसके बाद कांथी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मौत की वजह ज्यादा अल्कोहल की मात्रा बताई गई, जिससे उनके शरीर में जहर बन गया और उनके शरीर के मैन ऑर्गन डैमेज हो गए, जिसकी वजह से कांथी की तुरंत मौत हो गई. इसके बाद शर्त रखने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -