एक्सप्लोरर
शख्स ने जैकपॉट में जीती करीब दो करोड़ की कार, जश्न मनाने की बजाय बहा रहा आंसू- खूब वायरल हो रहा मामला
उस शख्स ने 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक रिंग गेम खेला और मासेराटी को जीतने के लिए 8,000 रिंग फेंकी, लेकिन जीतने के बाद कहानी में नया मोड़ आया गया और शख्स के पैरों तले जमीन खिसक गई.

चीन में एक शख्स ने हाल ही में हेनान प्रांत के शांगकिउ में एक नाइट मार्केट में रिंग-थ्रोइंग गेम में 1.7 मिलियन युआन (1.95 करोड़ रुपये) की कीमत की एक मासेराटी स्पोर्ट्स कार जीतने के बाद सुर्खियां बटोरीं.
1/6

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, विजेता की पहचान शेडोंग प्रांत के बिनझोउ के वांग के रूप में हुई है, जिसने इस खेल में शानदार प्राइज हासिल करने के लिए 2,000 युआन (23,300 रुपये) खर्च किए.
2/6

रिंग-टॉस एक तरह का गेम होता है, जिसमें खेलने वाले को वहां रखे तोहफों पर रिंग फेंकनी होती है. इस शानदार कार के अलावा वहां पर गाय, भैंस बकरी और दूसरे पुरस्कार भी रखे होते हैं.
3/6

वांग ने यह खेल 14 फरवरी को शुरू किया और करीब 3 घंटे तक खेला. इस दौरान वांग ने कुल 8000 रिंग फेंकी जिससे उनके हाथ में अब तक भी हल्का सा दर्द बचा है.
4/6

लगातार 8000 रिंग फेंकने के बाद वांग ने इस खेल में मासेराटी कार जीती, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये थी. लेकिन वांग के कार जीतने के बाद ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
5/6

लेकिन जीत को लेकर उत्साह उस शख्स का कुछ हद तक कम हो गया जब यह पता चला कि वांग को मासेराटी के लिए पूर्ण स्वामित्व के बजाय केवल एक साल का उपयोग परमिट दिया गया था.
6/6

इसके बाद यूजर्स ने भी वांग के मजे लेने शुरू कर दिए. यूजर्स ने कहा, हाथ आया लेकिन मुंह नहीं लगा का इससे बेहतरीन उदाहरण और क्या ही हो सकता है.
Published at : 24 Feb 2025 06:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
छत्तीसगढ़
Results
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion