एक्सप्लोरर
बार-बार शादी नहीं करने को लेकर ताना मार रहा था पड़ोसी, शख्स ने उतार दिया मौत के घाट
इंडोनेशिया में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि पड़ोसी ने उससे शादी न करने पर सवाल कर दिया था. इसके बाद शख्स ने इस खतरनाक घटना को अंजाम दे दिया.
![इंडोनेशिया में एक शख्स ने अपने पड़ोसी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि पड़ोसी ने उससे शादी न करने पर सवाल कर दिया था. इसके बाद शख्स ने इस खतरनाक घटना को अंजाम दे दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/d5c98ce0173529d3b5fbc4274d4e58f81722837758233855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के सवाल पर पड़ोसी की हत्या
1/6
![शादी के सवाल से कोई शख्स कितना भी दुखी हो जाए, वह किसी की जान लेने से पहले हजार बार सोचेगा. अक्सर लोग शादी न होने पर समाज के ताने सुनकर खुद की जान ले लिया करते हैं, लेकिन इंडोनेशिया से इसके उलट मामला पेश आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/8d3c01770a07d7e6bcd67b7d9601a6ca9fc16.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी के सवाल से कोई शख्स कितना भी दुखी हो जाए, वह किसी की जान लेने से पहले हजार बार सोचेगा. अक्सर लोग शादी न होने पर समाज के ताने सुनकर खुद की जान ले लिया करते हैं, लेकिन इंडोनेशिया से इसके उलट मामला पेश आया है.
2/6
![इंडोनेशिया के 45 साल के पारलिंदुंगन सिरगार नामक शख्स ने 29 जुलाई रात को अपने पड़ोसी की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी क्योंकि उसने सिरगार से सिर्फ यह पूछ लिया था कि उसने अब तक शादी क्यों नहीं की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/4d13e5f8cc0fd1e4ddf65859ef343cfc25c5d.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडोनेशिया के 45 साल के पारलिंदुंगन सिरगार नामक शख्स ने 29 जुलाई रात को अपने पड़ोसी की हत्या सिर्फ इस बात पर कर दी क्योंकि उसने सिरगार से सिर्फ यह पूछ लिया था कि उसने अब तक शादी क्यों नहीं की.
3/6
![स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के साउथ तपानुली प्रांत में 29 जुलाई की रात एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया गया. 45 साल के सिरगार ने अपने 60 साल के पड़ोसी के सिर पर बेरहमी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/c22cb9b889e093e6ddceec5cc8eae7848474a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया के साउथ तपानुली प्रांत में 29 जुलाई की रात एक चौंकाने वाली घटना को अंजाम दिया गया. 45 साल के सिरगार ने अपने 60 साल के पड़ोसी के सिर पर बेरहमी से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
4/6
![29 जुलाई की रात को जब सिरगार अपने पड़ोसी असगिम इरियंटो के घर पहुंचा तो उसके हाथ में एक लकड़ी का टुकड़ा था. जैसे ही उसने असगिन पर वार किया असगिम घर से भाग कर खुली सड़क पर आ गए, लेकिन हत्यारे ने लगातार पड़ोसी का पीछा किया और सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/b267dfb6d7cfbcc3fcdbacef66efdad8cf350.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
29 जुलाई की रात को जब सिरगार अपने पड़ोसी असगिम इरियंटो के घर पहुंचा तो उसके हाथ में एक लकड़ी का टुकड़ा था. जैसे ही उसने असगिन पर वार किया असगिम घर से भाग कर खुली सड़क पर आ गए, लेकिन हत्यारे ने लगातार पड़ोसी का पीछा किया और सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया.
5/6
![पूछताछ के दौरान सिरगार ने बताया कि बार-बार असगिम उससे शादी को लेकर सवाल किया करता था, यह मजाक उसे बिल्कुल पसंद नहीं था और उसने असगिम को जान से मारने का फैसला कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/6c04aaf0e7fc315d60b3baa2e52e934936728.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूछताछ के दौरान सिरगार ने बताया कि बार-बार असगिम उससे शादी को लेकर सवाल किया करता था, यह मजाक उसे बिल्कुल पसंद नहीं था और उसने असगिम को जान से मारने का फैसला कर लिया.
6/6
![इस दर्दनाक घटना से पूरे इंडोनेशिया में खलबली मच गई है. साथ ही इस बात पर डिबेट छेड़ दी है कि क्या हमारे शब्द इतने वजनदार हो सकते हैं कि किसी को अपराधी बनाने के लिए काफी हो जाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/05/06f082c5addb4729e2af20e1ba04b435406a5.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दर्दनाक घटना से पूरे इंडोनेशिया में खलबली मच गई है. साथ ही इस बात पर डिबेट छेड़ दी है कि क्या हमारे शब्द इतने वजनदार हो सकते हैं कि किसी को अपराधी बनाने के लिए काफी हो जाएं.
Published at : 05 Aug 2024 11:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)