Trending: शरीर पर 864 कीड़ों वाला टैटू बनवाकर शख्स ने अपने नाम किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें
शरीर पर टैटू बनवाने का क्रेज एक शख्स पर इतना सिर चढ़कर बोला कि उसने अब अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के रहने वाले माइकल अमोइया नाम के शख्स ने अपने शरीर पर कीड़ों के 864 टैटू बनवाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
माइकल ने अपने बारे में बताते हुए जिस बात का खुलासा किया वो और हैरान कर देने वाला है. दरअसल, माइकल ने बताया कि उन्हें कीड़ों से सख्त नफरत है.
माइकल कहते हैं जब कोई उनके शरीर पर कीड़ों के टैटू देखता है तो उन्हें लगता है कि मुझे कीड़ों से प्यार है या लगाव है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. मुझे कीड़ों से डर लगता है साथ ही उनसे नफरत है.
वहीं, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की माने तो, शरीर पर सबसे ज्यादा कीड़ों वाले टैटू बनवाने का रिकॉर्ड माइकल से पहले ब्रिटिश शख्स बैक्सर मिल्सोम के नाम दर्ज था.
बैक्सर के शरीर पर 402 कीड़ों के टैटू हैं लेकिन माइकल ने अपने शरीर पर 864 कीड़ों के टैटू बनवाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, माइकल ने अपने शरीर पर टैटू बनवाने 21 साल की उम्र से शुरू किए थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने सबसे पहले अपनी बांह पर लाल चींटी का टैटू बनवाया था.
उसके बाद माइकल ने कीड़ों का टैटू अपने पूरे शरीर पर बनवाने का ठाना और आज उन्होंने 864 कीड़ों के टैटू बनवाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -