इस महिला पुलिस अधिकारी के आगे फेल हैं बॉलीवुड हीरोइनों के जलवे, ऑफिस में ही रचा ली थी शादी
ब्यूटी विद ब्रेन के टाइटल से मशहूर आईपीएस ऑफिसर नवजोत सिंह सिम्मी अक्सर ही अपनी खूबसूरती और आईएएस तुषार सिंघला के साथ अपने रिलेशन को लेकर छाई रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवजोत सिंह सिम्मी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 को हुआ था. आईपीएस बनने की कहानी के साथ साथ नवजोत और तुषार की लव स्टोरी और शादी की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
यूपीएससी पाठशाला की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएस अधिकारी बनने से पहले नवजोत सिमी डॉक्टर बनीं. जुलाई 2010 में सिमी ने लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री प्राप्त की और डॉक्टर बन गईं.
इसके बाद अपने आईपीएस बनने के सपने को आंखो में लिए यूपीएससी की परीक्षा के लिए सिमी ने दिल्ली आकर तैयारी शुरू कर दी और 2016 में पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की, लेकिन इंटरव्यू से आगे नहीं बढ़ पाईं.
पहले प्रयास में असफल होने के बावजूद नवजोत सिमी ने हार नहीं मानी और 2017 में 735वीं रैंक हासिल करते हुए आईपीएस अधिकारी बन गईं.
सिमी ने साल 2020 के वैलेंटाइन डे के मौके पर IAS अधिकारी तुषार सिंगला से ऑफिस में ही लव मैरिज की थी.
बता दें कि तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के साल 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वैलेंटाइन डे के मौके पर नवजोत सिमी ने पटना से हावड़ा जाकर तुषार सिंगला के ऑफिस में शादी की थी.
नवजोत और तुषार की शादी की तस्वीरें आज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही हैं. सुर्ख सिल्क साड़ी में बालों में गुलाब लगाए नवजोत बला सी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
इसके साथ ही नवजोत और तुषार का सोशल मीडिया देखें तो पूरा का पूरा उनकी खूबसूरत तस्वीरों से पटा दिखाई देता है.
नवजोत को इंडियन के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट्स का भी खूब शौक है. वर्कफ्रंट से समय मिलते ही नवजोत और तुषार एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं.
नवजोत ने अपने पहले करवाचौथ की खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की थीं. सभी तस्वीरें नवजोत के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -