Mothers Day 2020 | मां को कराइये उनके खास होने का अहसास, इन संदेशों के जरिए कहिए शुक्रिया मां
आज मदर्स डे है. वो दिन जब पूरे साल बच्चों ही नहीं पूरे परिवार का ख्याल रखने वाली 'मॉं' को शुक्रिया कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल दुनिया भर में मदर्स-डे मनाने का मक़सद एक ही है कि पूरे विश्व की माताओं को उनके प्यार, ममता और त्याग के लिए शुक्रिया कहा जाए.
मदर्स-डे मनाने की शुरूआत अमेरिका से हुई थी. अमेरिका में एना जार्विस ने अपनी माँ को शुक्रिया कहने के लिए इस दिन की शुरूआत की थी. दरअसल एना की माँ ने कहा था कि माँ के लिए भी एक दिन छुट्टी होनी चाहिए.
एना ने मदर्स-डे मनाने और छुट्टी के लिए आंदोलन भी किया. हालाँकि मदर्स-डे के बाज़ारीकरण से काफ़ी नाराज़ रहीं.
अमेरिका में राष्ट्रपति वूड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को क़ानून पारित किया. इस क़ानून के मुताबिक़ मई के दूसरे रविवार को मदर्स-डे मनाया जाएगा.
अमेरिका के बाद दुनिया भर के अलग-अलग देशों में इसे मनाया जाने लगा. कई देश अलग-अलग तारीखों पर भी इसे मनाते हैं.
आप भी इन संदेशों के जरिए अपनी मां को उनके प्यार, ममता और त्याग के लिए शुक्रिया कह सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -