एक्सप्लोरर
Amazon पर मिल रहा घर! ऑर्डर करो और रहने लगो की थीम पर बना मकान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Amazon से अब आप रहने के लिए घर खरीद सकते हैं. ये घर बकायदा आपके डिलीवरी एड्रेस पर आएगा. इस घर में दो बेडरूम, एक बाथरूम और एक किचन की सुविधा उपलब्ध है.
![Amazon से अब आप रहने के लिए घर खरीद सकते हैं. ये घर बकायदा आपके डिलीवरी एड्रेस पर आएगा. इस घर में दो बेडरूम, एक बाथरूम और एक किचन की सुविधा उपलब्ध है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/16/dd455adcc9ae84f8ae5f8aad9cf069031731765884987855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपने Amazon जैसी कंपनियों से तो कई सारे सामान मंगवाए होंगे. टीवी, फ्रिज से लेकर कपड़े, फोन और न जाने क्या क्या इन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको मिल जाता है. लेकिन आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो आपको हैरानी में डाल देगा.
1/5
![जी हां, Amazon से अब आप रहने के लिए घर खरीद सकते हैं. ये घर बकायदा आपके डिलीवरी एड्रेस पर आएगा. इस घर में दो बेडरूम, एक बाथरूम और एक किचन की सुविधा उपलब्ध है. यही नहीं, इस घर को आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/17/8ad66f895d72641d3b81fca5abd5c8f9c0fbd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जी हां, Amazon से अब आप रहने के लिए घर खरीद सकते हैं. ये घर बकायदा आपके डिलीवरी एड्रेस पर आएगा. इस घर में दो बेडरूम, एक बाथरूम और एक किचन की सुविधा उपलब्ध है. यही नहीं, इस घर को आप आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हो.
2/5
![एक यूट्यूबर ने वीडियो शेयर कर इस घर की खूबियां बताई. उसने बताया कि Amazon पर यह पोर्टेबल हाऊस 10766 डॉलर में उपलब्ध है, जो कि भारतीय रुपये में करीब 9 लाख रुपयों के बराबर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/17/fd4c281de0889b787d41cd08d239ba3184076.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक यूट्यूबर ने वीडियो शेयर कर इस घर की खूबियां बताई. उसने बताया कि Amazon पर यह पोर्टेबल हाऊस 10766 डॉलर में उपलब्ध है, जो कि भारतीय रुपये में करीब 9 लाख रुपयों के बराबर है.
3/5
![26 साल के यूट्यूबर ग्राहम ने अपने वीडियो में घर को अनबॉक्स किया और इसका कार्टन खोलकर बताया कि इसे कैसे इंस्टॉल किया जाता है. हालांकि इस घर में पानी के कनेक्शन की व्यवस्था आपको अलग से करनी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/17/f9c3234bc2992bed0eea0839c065358a7f37f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
26 साल के यूट्यूबर ग्राहम ने अपने वीडियो में घर को अनबॉक्स किया और इसका कार्टन खोलकर बताया कि इसे कैसे इंस्टॉल किया जाता है. हालांकि इस घर में पानी के कनेक्शन की व्यवस्था आपको अलग से करनी होगी.
4/5
![इसके अलावा फ्रिज, टीवी, और किचन का सामान भी आपको अलग से खरीदने होंगे. इस घर में कोई बिजली का आउटलेट भी नहीं है. घर के साथ जो गाइड बुक आई है उसमें लिखा था कि घर में कोई वायरिंग नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/17/9f92c246c97bfdb875bda150e409e544b6779.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा फ्रिज, टीवी, और किचन का सामान भी आपको अलग से खरीदने होंगे. इस घर में कोई बिजली का आउटलेट भी नहीं है. घर के साथ जो गाइड बुक आई है उसमें लिखा था कि घर में कोई वायरिंग नहीं है.
5/5
![अमेजन पर साफ तौर पर लिखा है कि इस घर को इस्तेमाल करना आसान है, लेकिन इंस्टॉल करने के लिए आपको एक पेशेवर टीम के पास जाना होगा जो आपको इस बारे में गाइड करेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/17/5ff69ecde617abb3becc621df338a23756444.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेजन पर साफ तौर पर लिखा है कि इस घर को इस्तेमाल करना आसान है, लेकिन इंस्टॉल करने के लिए आपको एक पेशेवर टीम के पास जाना होगा जो आपको इस बारे में गाइड करेगी.
Published at : 25 Nov 2024 11:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion