एक्सप्लोरर
ओलंपिक खेल अगर चांद पर होते तो कैसा होता नजारा? AI ने दिखाईं ये जबरदस्त तस्वीरें
Olympics At Moon: पेरिस ओलंपिक 2024 आप अपने अंत की ओर बढ़ रहे हैं 11 अगस्त को ओलंपिक खेल समाप्त हो जाएंगे. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं. अगर ओलंपिक चांद पर आयोजित हो तो किस तरह का होगा नजारा.

पूरी दुनिया में इन दिनों पेरिस ओलंपिक की धूम मची हुई है. अब बस दो दिनों का ही समय बचा है और यह ओलंपिक गेम्स खत्म हो जाएंगे. लेकिन आपने कभी सोचा है ओलंपिक खेल अगर चांद पर आयोजित होते तो किस तरह के इवेंट होते हैं. नहीं सोचा तो फिर चलिए आपको दिखाते हैं एआई से बनीं कुछ तस्वीरें. जिनमें चांद पर ओलंपिक के इवेंट हो रहे हैं.
1/8

बॉक्सिंग की रिंग में अपने दो बॉक्सर्स को लड़ते हुए देखा है. लेकिन कभी आपने सोचा है चांद पर बॉक्सिंग की रिंग कैसी होगी. नहीं.... तो फिर देख लीजिए कैसे स्पेस सूट में बॉक्सिंग की जाएगी.
2/8

गोल्फ एक खुले मैदान का खेल है. जहां गोल्फर्स लंबी दूरी पर निशाने के लिए गेंद को भेजते हैं. लेकिन अगर चांद पर गोल्फ खेला जाए तो कुछ ऐसा दिखेगा नजारा.
3/8

आर्चरी यानी तीरंदाजी भारत का काफी पुराना खेल रहा है. रामायण,महाभारत के समय से तीरंदाजी चली आ रही है. हालांकि तीरंदाजी में भारत का इतिहास काफी अच्छा नहीं है. लेकिन यह तीरंदाजी अगर चांद पर हो तो कुछ ऐसी दिखेगी.
4/8

बैडमिंटन का खेल काफी एनर्जी कंजूमिंग होता है. यहां आपको खूब भागदौड़ करनी पड़ती है. अगर चांद पर बैडमिंटन हो तो कुछ ऐसे होंगे दृश्य.
5/8

कुश्ती को लेकर भारत में फिलहाल काफी चर्चाएं चल रही है. कुश्ती यूं तो भारत में मिट्टी में खेले जाने वाला खेल है. लेकिन प्रोफेशनल रैसलर्स इसे मैट पर खेलते. लेकिन यही कुश्ती यानी रेसलिंग अगर चांद पर हो तो ऐसी नजर आएगी.
6/8

वेट लिफ्टिंग भारत में काफी पसंदीदा खेल है. इस बार मीराबाई चानू मेडल नहीं जीत सकीं. लेकिन पिछले ओलंपिक में उन्होंने सिल्वर जीता था. चांद पर अगर वेट लिफ्टिंग हो तो कुछ ये होगा नजारा.
7/8

जैवलिन थ्रो में भारत ने लगातार दो मेडल जीत लिए हैं. 8 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने भारत को सिल्वर मेडल जिताया. तो पिछले ओलंपिक में वह गोल्ड लेकर आए थे. चांद पर अगर जैवलिन थ्रो हो तो. ऐसा होगा मंजर.
8/8

साइकिलिंग काफी लोग पसंद करते हैं. ओलंपिक खेल में साइकलिंग के लिए भारत का नाम उतना नहीं है. यही साइकिलिंग अगर चांद पर की जाए. तो कुछ इस तरह नजर आएंगे प्रतियोगी.
Published at : 09 Aug 2024 01:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
ओटीटी
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion