एक्सप्लोरर
77 वाले जंजाल में आप 71 को खोज पाएंगे, 11 सेकंड में जवाब देना आपको रिश्तेदारों में इतराने का मौका देगा
दी गई तस्वीर दिखने में भ्रामक है और आपके दिमाग का दही कर सकती है, लेकिन आपको घबराए बिना तस्वीर से 71 को खोज निकालना है. सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल है.

नंबर 71 खोजें
1/6

ऑप्टिकल इल्यूजन एक तरह की दिमाग हिलाने वाली तरकीब है. इससे आप ऐसी चीजों को खोजना सीखते हैं जो वाकई में है ही नहीं. एक फेमस ऑप्टिकल इल्यूजन यहां दिया जा रहा है जो आपको एक छिपी हुई संख्या खोजने का चैलेंज देता है.
2/6

इस भ्रामक तस्वीर में संख्याओं का एक जाल है जिसमें ज्यादातर संख्याएं 77 हैं. इस सारणी में कहीं न कहीं एक संख्या 71 छिपी हुई है. पहली नजर में इसे पहचान पाना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि 71 और 77 की समानता आपको भ्रम में डाल सकती है.
3/6

छिपे हुए 71 को आसानी से खोजने के लिए आपको इन संख्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा. 71 और 77 के बीच अंतर को बारीकी से पहचानने के लिए आपको पैनी नजर की आवश्यकता होगी.
4/6

अगर आप चाहें तो कुछ देर तक रुक कर सांस ले सकते हैं, क्योंकि काफी देर तक भ्रमित तस्वीर को देखने से तस्वीर पर जोर पड़ सकता है. लेकिन ध्यान रहे आपको यह क्विज केवल 11 सेकंड में पूरा करना होगा.
5/6

ध्यान रहे, संख्या को खोजना आपके धैर्य के साहस को परखता है. अगर इसका जवाब आपको तुरंत नहीं मिल पा रहा है तो हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं. इसके लिए आपको अगली लाइन भी पढ़नी होगी.
6/6

आपको तस्वीर में 71 दिख ही गया होगा जिसे कि हमारे एक्सपर्ट ने खोज कर उसे हाइलाइट किया हुआ है. अब आप भी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और उनके दिमाग का दही कीजिए.
Published at : 11 Aug 2024 07:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion