Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Opticall Illusion: इस तस्वीर में छुपा है डायनासोर, 10 सेकंड में अगर ढूंढ लिया, तो समझिए नजर बाज़ जैसी है आपकी
इंटरनेट पर हमें कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं. जिन्हें एक बार देखने के बाद उनकी हकीकत समझ में नहीं आती है. ये तस्वीरें हमारे आंखों को भ्रम की स्थिति में डाल देती हैं. इसलिए इन्हें दृष्टिभ्रम यानी ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकभी कभीर इन तस्वीरों में कई बहुत सी चीजों के बीच कोई एक चीज छुपी होती है. जो आसानी से आंखों को दिखाई नहीं देती है. अक्सर ही ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
इन तस्वीरों में छुपी चीजों का पता लगाने के लिए हमें बहुत ही बारीकी से उस तस्वीर को देखना होता है. तब जाके हमें उसमें छुपा राज दिखता हैं.
इंटरनेट पर ऐसी ही एक तस्वीर इस वक्त वायरल हो रही है. जिसमें अमेरिका की एख मैगज़ीन के कैरेक्टर केल्विन और हॉब्स दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इनके बीच कहीं एक डायनासोर भी है.
अगर आपका दिमाग तेज है. आपकी नजर पैनी है तो 10 सेकेंड में ढूंढकर बताइए कहां छुपा है डायनासोर. अगर नहीं ढू़ंढ़ पा रहे हैं तो हम बताते हैं.
तस्वीर में जिस जगह डायनासोर छुपा है उस जगह हमने लाल गोला बना दिया है. ताकि आप आराम से देख सकें. क्या आपकी नजरों में आई थी ये जगह.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -