Optical Illusion: खुद को समझते हैं बहुत समझदार, तो 10 सेकंड्स में हाथी के झुंड में छिपा गैंडा ढूंढ़कर बताइये
अक्सर आपके सामने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें आ जाती हैं. जिन्हें देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाता है. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. जो आपके दिमाग को भ्रम की स्थिति में डाल देती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों को एक बार देखने से समझ में नहीं आता इनकी हकीकत क्या है. पहली बार में देखने में यह तस्वीर कुछ और नजर आती है. लेकिन वही जब गौर से देखा जाए. तो तस्वीरों में छुपी हुई चीज नजर आने लगती है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें आपके सामने एक पहेली है. पहली इस प्रकार से है कि तस्वीर में सामान्य तौर पर देखने से कुछ और नजर आ रहा है. लेकिन इस तस्वीर में जो देखने की चीज है वह छुपी हुई है. और दिमाग का इस्तेमाल करके आपको वही चीज ढूंढनी है.
ऑप्टिकल इल्यूजन की वायरल हो रही इस तस्वीर में हाथियों का एक झुंड नज़र आ रहा है. इन्हीं हाथियों के झुंड के बीच में कहीं पर एक गैंडा भी छुपा हुआ है. जो कि आसानी से आपको नजर नहीं आएगा. उसके लिए आपको बेहद बारीकी से तस्वीर को देखना होगा.
हाथियों के झुंड में छुपे हुए गैंडे को ढूंढने के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय है. अगर आप अपने आप को खूब समझदार समझते हैं. तो आपको शायद 10 सेकंड भी नहीं लगेंगे. लेकिन अगर आप 10 सेकंड बीत जाने पर भी तस्वीर में छुपे हुए गैंडे को नहीं ढूंढ पाए हैं. तो फिर आपकी समझदारी पर सवाल उठेगा.
चलिए दिमाग को आराम दीजिए हम बताते हैं हाथियों की झुंड में आखिर गैंडा कहां छुपा हुआ है. इसके लिए हमने आपका काम आसान कर दिया है. तस्वीर के जिस हिस्से में गैंडा है. उस हिस्से पर हमने काले रंग का गोले बना दिया है. क्या आपका ध्यान तस्वीर के इस हिस्से में गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -