Optical Illusion: मशहूर पेंटर की तस्वीर में छुपे हैं दो राज, 10 सेकंड में ढूंढ लिए तो आपका दिमाग है आइंस्टीन के जैसा
ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी ही तस्वीर है आपको देखने को मिल जाती है जो आपकी दृष्टि यानी नजरों को धोखे में डाल देती है. ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों और खेल को लेकर कहा जाता है. इससे दिमाग तेज होता है. यानी इन तस्वीरों के जरिए इंसान के आईक्यू लेवल का भी अंदाजा लगाया जा सकता है.
इनमें कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती है. जिनमें कोई छुपी हुई चीज होती है. और वह सामान्य तौर पर देखने पर नजर नहीं आती. लेकिन जब बारीकी से देखा जाता है. तब वह छुपी हुई चीज उस तस्वीर में नजर आती है.
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जो मशहूर डच पेंटर विंसेंट वैन गॉग की है. सामान्य तौर पर देखने पर तस्वीर में सिर्फ विंसेंट वैन गॉग का चेहरा दिखाई देता है. लेकिन थोड़ा बारीकी से देखने पर इस तस्वीर में दो लोग भी दिखाई देते हैं.
अगर 10 सेकंड के अंदर आपको वह लोग दिख गए. तो समझिए आपका दिमाग काफी ज्यादा तेज है. तो जल्दी कीजिए दौड़ाइए दिमाग और ढूंढकर बताइये.
चलिए अगर आप अभी भी नहीं पता कर पाए हैं. तो हम आपको बता देते हैं. तस्वीर में विंसेंट वैन गॉग की नाक का जो हिस्सा है. वहां आप देखेंगे तो वहां आपको एक शख्स दिखेगा जो कि विंसेंट वैन गॉग ही है. वहीं तस्वीर में विंसेंट वैन गॉग के कोट के हिस्से की जगह आपको एक लड़की दिखाई देगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -