एक्सप्लोरर
फ्लाइट है या रोडवेज बस? किसी ने उतारे कपड़े तो कोई करने लगा पंखा, वजह कर देगी हैरान
एथेंस से दोहा जा रही फ्लाइट कतर एयरवेज की फ्लाइट में लोग अचानक बेहोश होने लगे, तो कुछ लोगों ने अपने कपड़े निकाल कर फेंक दिए.

फ्लाइट में यात्रियों के छूटे पसीने
1/5

लोग अपना समय बचाने के लिए मोटा पैसा खर्च करके फ्लाइट के महंगे टिकट खरीदते हैं. 2 से 3 घंटे का सफर तो कई लोग प्लेन में करते हैं, लेकिन कई बार फ्लाइट 10 से 12 घंटे की उड़ान भी भरती है. ऐसे में अगर फ्लाइट का एसी काम करना बंद कर दे तो आपकी क्या हालत होगी.
2/5

स्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट गर्थ कॉलिंस ने फ्लाइट में सवार थाई फाइटर डेमियन कॉलिन्स का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इसमें डेमियन को बुरी तरह से पसीने में लथपथ देखा गया, जबकि उनके पीछे खड़े लोग खुद को पंखा कर रहे थे.
3/5

द मिरर की अगर मानें तो यात्रियों को प्लेन से बाहर निकलने और आगे के निर्देशों का इंतजार करने के लिए एथेंस इंटरनेशनल हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग में लौटने को कहा गया था.
4/5

दरअसल, डेमियन कतर एयरवेज की फ्लाइट QR204 में सवार थे और करीब 3.5 घंटे तक बिना एसी के फ्लाइट के बंद दरवाजों में रहे. वहां ना तो कोई एयर कूलिंग सिस्टम था और ना ही कुछ खाने को था.लोग बाहर निकल रहे थे और घबरा रहे थे.
5/5

गार्थ कॉलिन्स के अनुसार, विमान के एक अन्य वीडियो में लोगों को गर्मी के कारण संघर्ष करते देखा गया और वे इनफ्लाइट मैग्जीन से खुद को पंखा कर रहे थे.
Published at : 21 Jun 2024 09:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion