Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फ्लाइट है या रोडवेज बस? किसी ने उतारे कपड़े तो कोई करने लगा पंखा, वजह कर देगी हैरान
लोग अपना समय बचाने के लिए मोटा पैसा खर्च करके फ्लाइट के महंगे टिकट खरीदते हैं. 2 से 3 घंटे का सफर तो कई लोग प्लेन में करते हैं, लेकिन कई बार फ्लाइट 10 से 12 घंटे की उड़ान भी भरती है. ऐसे में अगर फ्लाइट का एसी काम करना बंद कर दे तो आपकी क्या हालत होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्पोर्ट्स मसाज थेरेपिस्ट गर्थ कॉलिंस ने फ्लाइट में सवार थाई फाइटर डेमियन कॉलिन्स का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इसमें डेमियन को बुरी तरह से पसीने में लथपथ देखा गया, जबकि उनके पीछे खड़े लोग खुद को पंखा कर रहे थे.
द मिरर की अगर मानें तो यात्रियों को प्लेन से बाहर निकलने और आगे के निर्देशों का इंतजार करने के लिए एथेंस इंटरनेशनल हवाई अड्डे की टर्मिनल बिल्डिंग में लौटने को कहा गया था.
दरअसल, डेमियन कतर एयरवेज की फ्लाइट QR204 में सवार थे और करीब 3.5 घंटे तक बिना एसी के फ्लाइट के बंद दरवाजों में रहे. वहां ना तो कोई एयर कूलिंग सिस्टम था और ना ही कुछ खाने को था.लोग बाहर निकल रहे थे और घबरा रहे थे.
गार्थ कॉलिन्स के अनुसार, विमान के एक अन्य वीडियो में लोगों को गर्मी के कारण संघर्ष करते देखा गया और वे इनफ्लाइट मैग्जीन से खुद को पंखा कर रहे थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -