Game Of Thrones के किरदार पर बच्ची का नाम रखना महिला को पड़ा भारी, रिजेक्ट हो गया पासपोर्ट, वजह चौंका देगी
क्या किसी का पासपोर्ट उसके नाम के आधार पर रिजेक्ट किया जा सकता है? हाल ही में इंग्लैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां एक 6 साल की बच्ची का पासपोर्ट सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उसका नाम खलीसी था
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखलीसी मशहूर वेब सीरीज गेम्स ऑफ थ्रोन में एक किरदार का नाम है. इस नाम का ट्रेड मार्क वार्नर ब्रदर्स के पास है और बच्ची को इस नाम के लिए उनसे सहमति लेने की जरूरत है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मां लूसी ने बीबीसी को बताया कि अधिकारियों ने उन्हें कहा कि, खलीसी के पासपोर्ट आवेदन के लिए वार्नर ब्रदर्स की मंजूरी की ज़रूरत है, क्योंकि उनके पास इस नाम का ट्रेडमार्क है.ट बता दें कि खलीसी शो में एमिलिया क्लार्क के किरदार डेनेरिस टार्गेरियन को दिया गया नाम था.
डिज़्नीलैंड पेरिस की 'स्वप्नमय' यात्रा करने का सपना देखने के बाद, साइरेंसेस्टर में काम करने वाली लूसी ने खलीसी के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया. उन्होंने कहा, लेकिन फिर मुझे पासपोर्ट कार्यालय से एक पत्र मिला, जिसमें कहा गया था कि उनका नाम वार्नर ब्रदर्स द्वारा ट्रेडमार्क किया गया है.
कानूनी सलाह लेने के बाद, उनके वकीलों को पता चला कि गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए ट्रेडमार्क तो है, लेकिन यह वस्तुओं और सेवाओं के लिए है - किसी व्यक्ति के नाम के लिए नहीं.
उन्होंने कहा, यह जानकारी पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी गई थी, जहां से मुझे वार्नर ब्रदर्स से एक पत्र की आवश्यकता होगी, ताकि यह पुष्टि हो सके कि मेरी बेटी उस नाम का उपयोग करने में सक्षम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -