Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पेटीएम पेमेंट्स नहीं जोड़ पाएगा नया ग्राहक, आरबीआई ने लगाई रोक, सोशल मीडिया पर क्या बोले यूजर्स?
रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) ने तत्काल प्रभाव से पेटीएम की कई सर्विसेज को बंद कर दिया है. आरबीआई के आदेशानुसार अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता . इसके साथ ही आरबीआई ने यह आदेश जारी किया है कि वर्तमान में पेटीएम पेमेंट्स के जो ग्राहक है और जो वॉलेट इस्तेमाल कर रहे हैं. 29 फरवरी के बाद से वह लोग भी अपने खाते में अमाउंट ऐड नहीं कर पाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये जानते हैं क्या है इस मामले पर सोशल मीडिया का रुझान.
आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर दिए गए आदेश के बाद से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने इस मामले में पेटीएम के आईपीओ को लेकर मीम शेयर किया है. जिसमें एक दूसरे आईपीओ से तुलना करते हुए लिखा है 'सीखो इनसे कुछ कोई काम वाम नहीं है बस बैठे-बैठे कुर्सी गर्म करते हैं.'
तो वहीं एक यूजर ने पेटीएम की इस हालत के लिए खुद पेटीएम को ही जिम्मेदार ठहराते हुए लिखा 'यह सब उस दिन से शुरू हुआ जब पेटीएम ने जनता को ₹200 का स्टॉक ₹2000 में बेचने की कोशिश की. उसके बाद इसे ₹200 तक लाने के लिए सब कुछ किया गया. खुदरा विक्रेताओं के पैसे के साथ कभी न खेलें.'
तो वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा उच्च विनियमित व्यवसाय में सबसे कम आंका गया जोखिम नियामक जोखिम है. बता दें आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर अनुपालन मानकों की पालन न करने के लिए बैन किया है.
एक यूजर ने पेटीएम का मोटो पेटीएम करो के मजाक बनाते हुए ट्वीट किया 'पेटीएम करो से..पेटीएम मत करो... यह चक्र पूरा हुआ है. इसके बाद यूजर ने आरबीआई के ऑफिशियल हैंडल को टैग किया है. वहीं एक और यूजर ने लिखा है 'मैंने कुछ ही महीना पहले पेटीएम डाउनलोड किया था.' इसके बाद रोने वाली इमोजी लगाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -