76 साल बिना खाए पिए जिंदा रहा यह शख्स, मिलिए दुनिया के ऐसे ही 5 रियल लाइफ सुपरह्यूमन से
दुनिया में कई ऐसी चीजें होती हैं. जिन्हें देखने के बाद यकीन नहीं होता. वहीं दुनिया में कुछ लोग भी ऐसे कारनामे कर जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लगता है यह इंसान नहीं है सुपर ह्यूमन है. दुनिया में ऐसे ही कुछ लोग मौजूद हैं. आज हम आपको पांच ऐसे ही सुपर ह्यूमन के बारे में बताने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआइसमैन के नाम से मशहूर विम हॉफ के अंदर कुछ खास काबिलियत हैं. विम हॉफ अपनी सास पर नियंत्रण रख के ठंड के किसी भी मौसम में बिना किसी गर्म कपड़े के रह सकते हैं. वह बर्फ पर घंटो बैठे रहते हैं. पहाड़ों पर चढ़ने के बाद भी थकते नहीं है. यकीनन ऐसे व्यक्ति को सुपरहुमन ही कहा जाएगा.
37 साल की रूस की नताशा डेमकिना. दुनिया की एक अनोखी लड़की है. नताशा डेमकिना की आंखें किसी एक्स रे की तरह काम करती हैं. उनके पास किसी के शरीर के अंदर देखने की शक्ति है. शरीर के अंदर की हड्डियां और मांसपेशियां यहां तक की अंदरूनी चोट तक वह देख लेती है.
डेनियल ब्राउनिंग स्मिथ इस शख्स को रबर मैन के नाम से जाना जाता है. यानी इसके अंदर यह खासियत है. यह अपना शरीर रबड़ की तरह किसी भी शेप में मोड़ लेता है. देखने से लगता है जैसे कि इसके शरीर में हड्डियां ही नहीं है.
दुनिया में एक शख्स है जिसकी फोटोग्राफिक मेमोरी है. यानी एक बार वह कोई चीज देख लेता है वह उसकी आंखों में बस जाती है. स्टीफन विल्टशायर नामक यह शख्स किसी जगह को एक बार देखने के बाद. हूबहू उसका नक्शा कागज पर उतर सकता है.
गुजरात में एक प्रह्लाद जानी नाम के योगी बाबा थे. जिनकी साल 2020 में मृत्यु हो गई थी. बाबा को लेकर यह कहा गया था कि बाबा साल 1940 से लेकर साल 2020 तक बिना खाए पिए जिंदा रहे थे. अब इन्हें सुपर ह्यूमन नहीं कहा जाएगा तो क्या कहा जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -