Inside Photos: बाथरूम में सोने की टंकी और कमरों में चांदी के बिस्तर, इस आलीशान होटल में एक रात गुजारने की है इतनी कीमत
Raj Palace Inside Photos: राजस्थान दुनियाभर में अपनी मेहमानवाजी और खातिरदारी के लिए मशहूर है. यहां के रॉयल डेस्टिनेश हर किसी को आकर्षिक करते हैं. राजस्थान में दुनियाभर के सबसे महंगे होटल मौजूद हैं. ऐसे ही एक होलत की खासियत और इनसाइड फोटोज आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये होटल है राजस्थान का राज पैलेस, जो जयपुर में स्थित है. ये होटल अपने शाही अंदाज और बेशकीमती इंटीरियर के लिए मशहूर है.
इस होटल की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इसके बाथरूम के नल तक में सोना लगा हुआ है. इसे एशिया में सबसे महंगा होटल माना जाता है.
इस होटल में ठहरने वाले मेहमानों को चांदी के पलंग पर रात बिताने का मौका मिलता है. इसके साथ ही वह सोने और चांदी की थालियों में खाना खाते हैं.
इस होटल की खास बात यह है कि यहां मेहमानों को चांदी के बेड में सुलाया जाता है. होटल के सभी रूम एक-दूसरे से ज्यादा आलीशान हैं.
आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस होटल के एक खास दरबार स्वीट में रातभर रुकने का एक कमरे का किराया 18 लाख रुपये है. मेहमानों को खास व्यंजनों से सजी सोने की थाली परोसी जाती है.
इस होटल में 78 आलीशान कमरे हैं. इन कमरों में संगमरमर से खूबसूरत नक्काशी की गई है. राज पैलेस होटल को साल 2007 में ‘राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार’ की कटेगरी में सर्वश्रेष्ठ विरासत होटल का पुरस्कार मिला है.
इस होटल के अंदर अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्म बोल बच्चन की शूटिंग की है.
इसके अलावा अक्षय कुमार ने भूलभुलैया की शूटिंग इसी होटल में की है. टीवी सीरियल रतन का स्वयंवर तथा झांसी की रानी की शूटिंग भी इसी होटल में हुई है.
(All Photos Credit: rajpalace.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -