MemeChat Funniest Memes 2021: रोनाल्डो, नेटफ्लिक्स से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बने मजेदार मीम्स, लोगों ने खूब किया शेयर
MemeChat Funniest Memes 2021: नए साल 2022 में प्रवेश करने वाले हैं. वहीं, 2021 का साल कम खुशी और ज्यादा गम भरा रहा. कोरोना की तबाही में लोगों ने अपनो को खोने का दुख सहन किया, तो वहीं अब साल के आखिर में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण संक्रमण के मामलों की रफ्तार में तेजी आई है, जिसने नए साल के जश्न पर पानी फेर दिया है. इस बीच, कई अच्छे पल भी रहें. वहीं, अगर हम सोशल मीडिया की बात करें, तो अलग-अलग मुद्दे पर बने कई मजेदार मीम्स वायरल हुए, जिसने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. यहां साल 2021 के वे मीम्स हैं-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीजल के बढ़ती कीमतों पर बना एक मीम सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. मीम में व्यक्ति पैराग्लाइडिंग कर रहा है, जो 2019 में वायरल हुआ था, जिसे 2021 में भी खूब शेयर किया गया, जब देश में पेट्रोल ही नहीं, डीजल की कीमतें 100 रुपये से ज्यादा हो गई थीं, तब ये मीम खूब शेयर किया गया.
एक मीम अक्षय कुमार की फिल्म 'हेरा फेरी' का है. फिल्म में जहां अक्षय कुमार राजपाल यादव से पूछते हैं कि क्या उसे पैसे मिले? इसे नेटफ्लिक्स की दरों के संदर्भ में मीम बनाकर खूब शेयर किया गया. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉम ने हाल ही में कीमतों में कटौती की है.
एक मीम लोकप्रिय टिकटॉकर खाबी लम (Khaby Lame) के संदर्भ में बनाया गया, जो वायरल हो गया. इस मीम में लिख गया कि पहले कहते थे कि कोई भी दिक्कत हो, तो गुगल से पूछें. अब कहते हैं कि कोई दिक्कत हो, तो खाबी लम से पूछें.
लखनऊ की एक महिला ने सड़क पर एक कैब ड्राइवर की पिटाई की थी, जिसके बाद इसे मीम बनाकर खूब शेयर किया गया. बता दें कि इस घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और लोगों ने महिला की तस्वीर को मीम टेम्पलेट में इस्तेमाल किया.
इस मीमा में फिल्म विवाह के एक दृश्य में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चेहरा है, जब फिल्म में एक्ट्रेस अमृता राव पानी परोस रही होती हैं. बता दें कि रोनाल्डो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सामने रखी कोका-कोला की बोतलों को उठाकर साइड में रख दिया था और पानी की बोतल को दिखाते हुए कहा, पानी पीजिए. रोनाल्डो के ऐसा करने के कारण कोका-कोला को 4 अरब डॉलर का नुकसान हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -