Nose के दलदल में खिला है Rose, अगर 12 सेकंड में खोज निकाला तो आप कहलाएंगे जीनियस
आंखों को धुंधला देने वाली तस्वीर से न सिर्फ आपकी आंखें बल्कि आपका दिमाग भी उलझन में पड़ सकता है.इसे केवल तेज आंखें और शार्प माइंड वाले लोग ही सॉल्व कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑप्टिकल इल्यूजन इंसान के दिमाग के साथ चालें चलने में बहुत अच्छे होते हैं. कुछ हमारी छिपी हुई शख्सियतों और इच्छाओं को पहचानने में भी हमारी मदद करते हैं, और फिर, कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका उद्देश्य आपके आस-पास के वातावरण के बारे में आपकी जागरूकता का टेस्ट करना होता है.
तस्वीर में बहुत सारे NOSE शभ्द में मुश्किल शब्द छिपा है. तस्वीर में कहीं एक शब्द Rose छिपा है और अगर आपकी नजर तेज है तो 12 सेकंड में ROSE शब्द आपको ढूंढ कर निकालना होगा.
जैसे-जैसे प्रतिभागी इस आकर्षक खोज में डूबते जाते हैं, उन्हें अहसास होता है कि वह एक पहेली के दलदल में फंस चुके हैं. अब आपको इसे सरल करके ही दलदल से निकलने का रास्ता मिल सकता है.
इसमें छिपे हुए शब्द को आप आसानी से देख तो सकते हैं लेकिन आसानी से पहचान नहीं सकते. इसे पहचानने का समय 12 सेकंड है, अगर आप इस फील्ड के योद्धा हैं तो आपको इसमें ज्यादा देर नहीं लगनी चाहिए.
अगर आप इसे अब भी तलाश नहीं कर पाए हैं तो हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं, तस्वीर के दूसरे कॉलम के 8 वें स्थान पर यह शब्द छिपा हुआ है. जो भी इसे 12 सेकंड में खोज पाया उसे बहुत बहुत बधाई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -