थाईलैंड के बीच पर योगा कर रही थी रशियन एक्ट्रेस, आंखें बंद करते ही सामने आ गई मौत
घटना के खौफनाक वीडियो में कामिला को चट्टानी समुद्र तट पर ध्यान करते हुए दिखाया गया है, बाद में एक्ट्रेस का शव उस जगह से कई किलोमीटर दूर पाया गया, जहां वह गायब हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट के अनुसार, कामिला का इस जगह से इमोशनल जुड़ाव था, जिसे वह अक्सर अपने टूर पैकेज में शामिल किया करती थी. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे “पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह” बताती थीं.
उनकी एक पोस्ट में लिखा था: मुझे समुई से बहुत प्यार है. यह चट्टानी समुद्र तट मेरे जीवन में अब तक देखी गई सबसे अच्छी चीज है. मुझे यहां रहने देने के लिए ब्रह्मांड का शुक्रिया. मैं बहुत खुश हूं.
रिपोर्ट के अनुसार, इमरजेंसी कॉल के 15 मिनट के अंदर रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई थी, लेकिन समुद्र की खराब स्थिति के कारण उसे बचाने में टीम सफल नहीं हो पाई.
सामुई बचाव केंद्र के प्रमुख चियापोर्न सुबप्रासर्ट ने मीडिया को बताया कि यह एरिया तैरने या फिर योगा करने की जगह नहीं है. हम यहां आने वाले लोगों को लगातार वार्निंग देते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस योग करते हुए समुद्र से आई खतरनाक लहरों में बह गई, जिसके बाद सीधे उनका शव ही बरामद हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -