गहरे कुएं से आ रही थी चीखने की आवाज, गांव वालों ने बुलाई पुलिस तो सच्चाई जानकर रह गए हैरान
हाल ही में थाई म्यांमार की सीमा पर बसे एक गांव के लोगों ने ऐसा ही अनुभव किया जहां कुएं से डरावनी आवाजें आ रही थी. जंगल में बने उस कुएं से डरावनी चीखों को सुन कर वो लोग दंग रह गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये चीखें इतनी खतरनाक थीं कि कई घंटो से लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया था और चौपाल पर यह चर्चा थी कि कुएं में किसी आत्मा ने वास कर लिया है
बढ़ते बढ़ते यह माहौल इतना डरावना हो गया कि बात पुलिस तक पहुंच गई. तय हुआ की इस रहस्य से पर्दा अब पुलिस ही उठाएगी. पुलिस आई भी और पर्दा उठा भी.
पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो बात आई जंगल में बने कुएं पर. झाड़ियां हटाई गई तो चीखें और तेज हो गईं. लोग आत्मा के बहार आने का इंतजार करने लगे.
ओह! यह चीखें तो चीनी शख्स लियू चुआनयी की थी जो तीन दिन पहले एक हादसे की वजह से कुएं में गिर गए थे. उनके चेहरे पर दर्द और ना उम्मीदी साफ दिख रही थी.
लियू ने हर घंटे मदद के लिए चीख पुकार मचाई लेकिन इन चीखों को गांव वालों ने आत्मा की आवाज समझा और उनकी मदद नहीं की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -