एक्सप्लोरर
भारत में इस जगह लोगों के बिस्तर में सो जाते हैं सांप, हर घर में रहता है किंग कोबरा
Snakes Village: महाराष्ट्र के सोलापुर में शेतपाल नाम के गांव में सांपों को पूजा जाता है, यहां के बच्चे भी जहरीले सांपों को गले में लपेट कर सोते हैं. हर घर में यहां सांप दिख जाते हैं.

ऐसा गांव जहां पाले जाते हैं सांप
1/6

भारत में हजारों गांव हैं, ऐसे में हर गांव की अपनी अलग संस्कृति होती है और अपनी पहचान होती है. हर गांव अपने आप में एक खासियत रखता है. लेकिन कई गांव ऐसे हैं जिनकी संस्कृति आपको हैरान कर सकती है.
2/6

क्या आपने कभी सुना है ऐसे गांव का नाम जहां हर घर में किंग कोबरा रखा जाता हो, और वहां के रहने वाले लोगों का उठना बैठना भी कोबरा जैसे सांपों के बीच हो. जी हां भारत में ही एक गांव ऐसा जहां पर ये खतरनाक संस्कृति पाई जाती है, आइए आपको बताते हैं.
3/6

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 200 किमी दूर सोलापुर जिले के शेतपाल गांव में लोग जहरीले सांपों के साथ रहते हैं. यही नहीं यहां के लोग और छोटे बच्चे भी सांपों को गले में लपेटकर सो जाते हैं.
4/6

इस गांव में सांपों को ही भगवान माना जाता है, लोग सांप की पूजा करते हैं और उन्हें रहने के लिए घरो में जगह भी देते हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि लोग यहां कोई सामान्य सांप नहीं बल्कि जहरीले सांपों को पालते हैं.
5/6

इस गांव में कोई भी सांप को मारता नहीं है, घरों में सांपो को घुसते देख कोई हैरान भी नहीं होता है. इस गांव में सांपो को मारना भी पाप समझा जाता है.
6/6

शेतपाल गांव में जब लोग घरों का निर्माण करते हैं तो अपने घर में एक छोटा सा स्थान सांपों के लिए भी बनाते हैं, जिसे देवस्थान के नाम से जाना जाता है. इस गांव में लोग आने से डरते हैं तो उन्हें सलाह दी जाती है कि अपने साथ अंडा, दूध और अच्छी किस्मत लेकर आएं.
Published at : 08 May 2024 12:11 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion