भारत में इस जगह लोगों के बिस्तर में सो जाते हैं सांप, हर घर में रहता है किंग कोबरा
भारत में हजारों गांव हैं, ऐसे में हर गांव की अपनी अलग संस्कृति होती है और अपनी पहचान होती है. हर गांव अपने आप में एक खासियत रखता है. लेकिन कई गांव ऐसे हैं जिनकी संस्कृति आपको हैरान कर सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्या आपने कभी सुना है ऐसे गांव का नाम जहां हर घर में किंग कोबरा रखा जाता हो, और वहां के रहने वाले लोगों का उठना बैठना भी कोबरा जैसे सांपों के बीच हो. जी हां भारत में ही एक गांव ऐसा जहां पर ये खतरनाक संस्कृति पाई जाती है, आइए आपको बताते हैं.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 200 किमी दूर सोलापुर जिले के शेतपाल गांव में लोग जहरीले सांपों के साथ रहते हैं. यही नहीं यहां के लोग और छोटे बच्चे भी सांपों को गले में लपेटकर सो जाते हैं.
इस गांव में सांपों को ही भगवान माना जाता है, लोग सांप की पूजा करते हैं और उन्हें रहने के लिए घरो में जगह भी देते हैं. हैरान करने वाली बात तो ये है कि लोग यहां कोई सामान्य सांप नहीं बल्कि जहरीले सांपों को पालते हैं.
इस गांव में कोई भी सांप को मारता नहीं है, घरों में सांपो को घुसते देख कोई हैरान भी नहीं होता है. इस गांव में सांपो को मारना भी पाप समझा जाता है.
शेतपाल गांव में जब लोग घरों का निर्माण करते हैं तो अपने घर में एक छोटा सा स्थान सांपों के लिए भी बनाते हैं, जिसे देवस्थान के नाम से जाना जाता है. इस गांव में लोग आने से डरते हैं तो उन्हें सलाह दी जाती है कि अपने साथ अंडा, दूध और अच्छी किस्मत लेकर आएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -