एक्सप्लोरर
'बेटी' की चाहत में पैदा कर डाले 9 बेटे, अब फिर से प्रेग्नेंट हुई 30 साल की ये महिला, कहा- जारी रहेगा 'प्रेग्नेंसी' का सिलसिला
बेटे की चाहत के तो आपने सैकड़ों किस्से सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे कपल के बारे में सुना है, जिसने बेटा नहीं बल्कि बेटी की चाहत में 9 बेटे कर डाले?
![बेटे की चाहत के तो आपने सैकड़ों किस्से सुने होंगे. लेकिन क्या आपने कभी ऐसे कपल के बारे में सुना है, जिसने बेटा नहीं बल्कि बेटी की चाहत में 9 बेटे कर डाले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/9dd5560842c68635dc70381f4ed2a68f1694683998223635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जल्द जुड़वा बच्चों को जन्म देगी ये महिला.
1/6
![टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने 9 सालों में 9 बेटों को जन्म दिया है. महिला का नाम यालांसिया रोसारियो है, जो महज 30 साल की है. यालांसिया को एक बेटी की चाहत है. लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो रही.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/3a865c490ab963de361d91810a22aa24c9694.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टेक्सास की रहने वाली एक महिला ने 9 सालों में 9 बेटों को जन्म दिया है. महिला का नाम यालांसिया रोसारियो है, जो महज 30 साल की है. यालांसिया को एक बेटी की चाहत है. लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो रही.
2/6
![बेटी की चाह में यालांसिया ने 9 बेटे पैदा कर डाले. जबकि इस साल वह फिर से प्रग्नेंट हो गई हैं. यालांसिया ने बताया कि जल्द ही वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस साल उनको बेटी का तोहफा जरूर मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/1e4f265bea03939e8ebd376010a219b6d9ea2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेटी की चाह में यालांसिया ने 9 बेटे पैदा कर डाले. जबकि इस साल वह फिर से प्रग्नेंट हो गई हैं. यालांसिया ने बताया कि जल्द ही वह जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस साल उनको बेटी का तोहफा जरूर मिलेगा.
3/6
![यालांसिया ने कहा कि वह और उनके पति माइकल चाहते हैं कि जब तक बेटी नहीं हो जाती, तब तक वह बच्चे पैदा करते रहेंगे. यालांसिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुड़वा बच्चों के स्कैन की एक पोस्ट शेयर की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/ac1fb3bfc726579ffdcd9cf56987e3741e95b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यालांसिया ने कहा कि वह और उनके पति माइकल चाहते हैं कि जब तक बेटी नहीं हो जाती, तब तक वह बच्चे पैदा करते रहेंगे. यालांसिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जुड़वा बच्चों के स्कैन की एक पोस्ट शेयर की है.
4/6
![यालांसिया रोसारियो और माइकल के 9 बेटे हैं, जिनमें जेमेल (12 साल), माइकल जूनियर (9 साल) एंजेलो (8 साल) अरमानी (6 साल) प्रिंस (5 साल) सिंसियर (3 साल) अरमानी (2 साल) गिमानी (1 साल) और काइरो (2 महीने) शामिल हैं. यालांसिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों के साथ कई सारी फोटोज़ शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/bb88986c5b3f9e99061ed7127ee7b006637a1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यालांसिया रोसारियो और माइकल के 9 बेटे हैं, जिनमें जेमेल (12 साल), माइकल जूनियर (9 साल) एंजेलो (8 साल) अरमानी (6 साल) प्रिंस (5 साल) सिंसियर (3 साल) अरमानी (2 साल) गिमानी (1 साल) और काइरो (2 महीने) शामिल हैं. यालांसिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्चों के साथ कई सारी फोटोज़ शेयर की हैं.
5/6
![द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रोसारियो ने बताया कि उन्होंने 18 साल की उम्र में पहले बेटे को जन्म दिया था और लगभग तब से ही वो लगातार हर साल प्रेग्नेंट होती आ रही हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी बात की और बताया कि उनका एक बार गर्भपात भी हो चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/ad755dfb945360fb8a19ca58464ca06bcda3b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, रोसारियो ने बताया कि उन्होंने 18 साल की उम्र में पहले बेटे को जन्म दिया था और लगभग तब से ही वो लगातार हर साल प्रेग्नेंट होती आ रही हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी बात की और बताया कि उनका एक बार गर्भपात भी हो चुका है.
6/6
![9 बेटों की बाद फिर से जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही यालांसिया को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है. यूजर्स इसके लिए उनपर कीचड़ उछालते हैं और कहते हैं कि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/14/cdcc8d8799c058fdf3708231971a3037e3844.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
9 बेटों की बाद फिर से जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही यालांसिया को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जाता है. यूजर्स इसके लिए उनपर कीचड़ उछालते हैं और कहते हैं कि "इन बच्चों के कितने पिता हैं." हालांकि यालांसिया को लोगों के ट्रोल करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह कहती हैं कि 9 बेटों को पालने के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे हैं. उन्होंने कहा कि उनके 10 लोगों की फैमिली के लिए उनका मंथली किराना बजट सिर्फ 2200 डॉलर है, जो वह आराम से उठा सकती हैं.
Published at : 14 Sep 2023 03:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)