एक्सप्लोरर
Trending Photo: कब्रिस्तान में प्री-वेडिंग फोटोशूट, कफन लपेटकर ताबूत में दिया पोज, देखने वाले हैरान
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/9f7400ee7920d01491cc4e1f9e03eff1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायरल प्री-वेडिंग फोटोशूट
1/8
![शादी लाइफ का वह हिस्सा है, जिसे हर कोई खास और यादगार बनाना चाहता है. इसे खास बनाने के लिए आजकल फोटोशूट पर काफी फोकस किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्री-वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड भी चल निकला है. इस प्री-वेडिंग फोटोशूट को भी अलग और क्रिएटिव बनाने के लिए कभी-कभी कुछ लोग ऐसे चीजें प्लान कर लेते हैं, जो कल्पना से परे होती है और इनके बारे में सोचकर काफी हैरानी होती है. अलग की चाह में कुछ ऐसा ही किया है थाइलैंड के एक कपल ने. इस कपल ने अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट कब्रिस्तान में कराया है. यह फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/76cd1419c63fccddffc184a997ee9b2721fcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी लाइफ का वह हिस्सा है, जिसे हर कोई खास और यादगार बनाना चाहता है. इसे खास बनाने के लिए आजकल फोटोशूट पर काफी फोकस किया जा रहा है. इसी कड़ी में प्री-वेडिंग फोटोशूट का ट्रेंड भी चल निकला है. इस प्री-वेडिंग फोटोशूट को भी अलग और क्रिएटिव बनाने के लिए कभी-कभी कुछ लोग ऐसे चीजें प्लान कर लेते हैं, जो कल्पना से परे होती है और इनके बारे में सोचकर काफी हैरानी होती है. अलग की चाह में कुछ ऐसा ही किया है थाइलैंड के एक कपल ने. इस कपल ने अपना प्री-वेडिंग फोटोशूट कब्रिस्तान में कराया है. यह फोटोशूट काफी वायरल हो रहा है.
2/8
![इस तरह का फोटोशूट कराने वाले शख्स का नाम नोंट्स कॉन्गचाउ (Nonts Kongchaw) है. 32 साल के कॉन्गचाउ ग्राफिक्स डिजाइनर हैं और थाइलैंड में रहते हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इस प्री-वेडिंग फोटोशूट के फोटो पोस्ट किए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc586a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तरह का फोटोशूट कराने वाले शख्स का नाम नोंट्स कॉन्गचाउ (Nonts Kongchaw) है. 32 साल के कॉन्गचाउ ग्राफिक्स डिजाइनर हैं और थाइलैंड में रहते हैं. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इस प्री-वेडिंग फोटोशूट के फोटो पोस्ट किए थे.
3/8
![वायरल फोटो में आप देखेंगे कि कपल सफेद रंग की ड्रेस में है और काफी खूबसूरत लग रहा है. दोनों के गेटअप को देखकर लगता है कि इन्होंने भी इस अलग फोटोशूट के लिए कुछ खास तैयारियां की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187cc2f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वायरल फोटो में आप देखेंगे कि कपल सफेद रंग की ड्रेस में है और काफी खूबसूरत लग रहा है. दोनों के गेटअप को देखकर लगता है कि इन्होंने भी इस अलग फोटोशूट के लिए कुछ खास तैयारियां की थीं.
4/8
![इस फोटोशूट में सिर्फ लोकेशन ही कब्रिस्तान का नहीं है, बल्कि पूरी थीम भी इसी पर आधारित है. नए और डिजाइनर कपड़ों में तैयार कपल की अधिकतर पिक्चर कफन, कॉफिन और कब्र के आस-पास ही क्लिक की गईं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd99283d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस फोटोशूट में सिर्फ लोकेशन ही कब्रिस्तान का नहीं है, बल्कि पूरी थीम भी इसी पर आधारित है. नए और डिजाइनर कपड़ों में तैयार कपल की अधिकतर पिक्चर कफन, कॉफिन और कब्र के आस-पास ही क्लिक की गईं हैं.
5/8
![फोटोशूट में जो फोटो सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है वो है कपल का कब्र के अंदर खिंचवाई गई फोटो. इसमें नोंट्स को उनकी पार्टनर सफेद रंग के सिल्की कफन में लपेट रहीं हैं, जबकि उनके हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/032b2cc936860b03048302d991c3498fba3e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटोशूट में जो फोटो सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है वो है कपल का कब्र के अंदर खिंचवाई गई फोटो. इसमें नोंट्स को उनकी पार्टनर सफेद रंग के सिल्की कफन में लपेट रहीं हैं, जबकि उनके हाथ बंधे हुए दिख रहे हैं.
6/8
![एक और फोटो जिस पर बार-बार ध्यान जाता है वो है टॉम्बस्टोन वाली. इसमें नोंट्स अपनी पार्टनर को ‘Marry Me’ का प्लेकार्ड दिखाकर प्रपोज कर रहे हैं. नोंट्स इस दौरान घुटनों पर बैठे नजर आते हैं, जबकि उनकी पार्टनर टॉम्बस्टोन के सहारे खड़ी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef750ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक और फोटो जिस पर बार-बार ध्यान जाता है वो है टॉम्बस्टोन वाली. इसमें नोंट्स अपनी पार्टनर को ‘Marry Me’ का प्लेकार्ड दिखाकर प्रपोज कर रहे हैं. नोंट्स इस दौरान घुटनों पर बैठे नजर आते हैं, जबकि उनकी पार्टनर टॉम्बस्टोन के सहारे खड़ी हैं.
7/8
![सोशल मीडिया पर इन फोटो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे गलत बताते हुए कहता है कि शादी जैसे खास और पवित्र मौके पर ऐसा करना ठीक नहीं है. इन लोगों ने शादी का मजाक बना दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/18e2999891374a475d0687ca9f989d8331bfd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर इन फोटो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे गलत बताते हुए कहता है कि शादी जैसे खास और पवित्र मौके पर ऐसा करना ठीक नहीं है. इन लोगों ने शादी का मजाक बना दिया है.
8/8
![वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस कपल के पक्ष में नजर आ रहे हैं और सपोर्ट करते हुए कमेंट कर रहे हैं. इन लोगों ने इस क्रिएटिविटी की तारफी कते हुए इस फोटोशूट के लिए इन्हें 10 में से 10 नंबर देने की बात कही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56600b116.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस कपल के पक्ष में नजर आ रहे हैं और सपोर्ट करते हुए कमेंट कर रहे हैं. इन लोगों ने इस क्रिएटिविटी की तारफी कते हुए इस फोटोशूट के लिए इन्हें 10 में से 10 नंबर देने की बात कही है.
Published at : 11 Jan 2022 12:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)