सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
हालांकि ऐसा वास्तव में भी होता है, जहां किसी भी जेल में मौत की सजा देने से पहले कैदी से उसकी आखिरी इच्छा पूछी जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ कैदियों की इच्छाएं पूरी की जाती हैं तो वहीं कुछ की इच्छाओं को किन्हीं कारणों की वजह से पूरा करने से मना कर दिया जाता है. हाल ही में एक कैदी की आखिरी इच्छा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है, जहां उसने आखिरी इच्छा के रूप में सिर्फ एक जैतून मांगा, और वो भी ऐसा जैतून जिसमें गुठली हो.
आपको भी जानकर हैरानी हुई होगी कि अक्सर खाने की आखिरी इच्छा को जेल कर्मी पूरा कर देते हैं, फिर भी इस शख्स ने मरने से पहले सिर्फ जैतून मांगा, ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि इसके पीछे की कहानी काफी ज्यादा हैरान कर देने वाली है.
शख्स के जैतून मांगने के पीछे कारण ये था कि जब मौत के बाद उसे दफनाया जाए तो उसकी लाश में से एक जैतून का पौधा कब्र के ऊपर उग आए जो लोगों को शांति का संदेश दे.
कैदी के भोजन की तस्वीर खींचने वाले हेनरी हरग्रीव्स ने कहा, यह एक अलग ही तस्वीर थी. हम आखिरी भोजन के बारे में सोचते हैं कि कोई भर पेट खाना चाहेगा लेकिन उसने केवल एक जैतून मांग कर सभी को हैरान कर दिया.
1968 में 28 की उम्र में जिस शख्स को मौत की सजा दी गई थी उसका नाम Victor Harry Feguer था, जिसे एक डॉक्टर की हत्या के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -