Viral news: इस महिला को पानी से है एलर्जी, हाथ लगाते ही होता है भयंकर दर्द, जानें कैसे गुजर रही है जिंदगी
लोगो को अक्सर धूल मिट्टी से , खाने पीने की चीजों से या फिर मौसम से एलर्जी होती है ये तो आपने सुना होगा. लेकिन दुनिया में कुछ दुर्लभ लोग ऐसे हैं जिन्हें उन चीजों से एलर्जी होती है जिनके बिना जीवन असंभव है .
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल है. एबी नाम की एक महिला जिन्हें खाने पीने या मौसम से नहीं बल्कि पानी से एलर्जी है. ट्रूली बॉर्न डिफरेंट सीरीज से साझा किए गए अपने इस अनुभव के बारे में बताया कि वह कैसे स्ट्रगल कर रही है. यह सच में हैरान कर देने वाला है.
दरअसल एबी को जीने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज पानी से ही एलर्जी है . उनकी यह कहानी ट्रूली बॉर्न डिफरेंट सीरीज में दिखाई गई है . यह एक तरह की बिमारी है जिसे एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया कहा जाता है जिसके साथ एबी डेली स्ट्रगल कर रही है. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमे पानी के संपर्क में आने से स्किन पर दर्दनाक पित्ती फूटने लगती है.
अक्सर लोग एबी से पूछते हैं कि क्या वह कभी नहाती नहीं है. इस पर एबी का कहना है कि वह डेली हाइजीन मैनेज करती है लेकिन नहाती हफ्ते में सिर्फ एक बार है और बहुत ही कम समय में नहा कर निकल जाती है.
लोगो का एबी से यह भी सवाल होता है कि क्या वह पानी भी पी पाती हैं इस पर एबी बताती हैं कि उन्हें पानी से कोई अंदरूनी समस्या नहीं है और वह आम लोगों की तरह ही प्यास लगने पर पानी पीती हैं . उन्हें पानी से सिर्फ बाहरी तौर पर एलर्जी है.
एबी की तरह बहुत कम लोग ही हैं जो कि एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया से पीड़ित हैं और दुनिया में इस बीमारी के बहुत ही कम मामले ज्ञात हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -