एक्सप्लोरर
महिला ने महीनों तक खाया केवल नॉनवेज! पेशाब की जगह आने लगा खून, खौफ में है यूजर्स
द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला वीडियोज से इतनी प्रभावित हुई कि सख्ती से इस डाइट प्लान का पालन करने लगी और डेली केवल नॉनवेज कंज्यूम करने लगी.

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने खाने में केवल नॉनवेज लेना पसंद करते हैं. कई सारे देशों में तो लोग वेज खाना अपने कल्चर के खिलाफ मानते हैं. लेकिन रोजाना नॉनवेज खाना यहां एक महिला को भारी पड़ गया.
1/7

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखकर इंस्पायर हुई इस महिला ने कई महीनों तक केवल नॉनवेज खाया, जिसके बाद उसे इस हरकत के गंभीर परिणाम भुगतने पड़े.
2/7

अमेरिका की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर ईव कैथरीन ने सोशल मीडिया पर मौजूद नॉनवेज कल्चर वाली वीडियो को देखकर अपने जीवन में इसे अपनाने का फैसला लिया.
3/7

द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन वीडियोज से वो इतनी प्रभावित हुई कि सख्ती से इस डाइट प्लान का पालन करने लगी और डेली केवल नॉनवेज कंज्यूम करने लगी.
4/7

फिर हुआ यूं कि 23 साल की इस महिला के शरीर में हाई प्रोटीन जमा हो गया, जिससे उसे किडनी स्टोन का समस्या हो गई. इसके बाद उसे पेशाब के साथ खून भी आने लगा.
5/7

उसके नाश्ते में आमतौर पर अंडे, लंच में हाई प्रोटीन नॉनवेज और दही, इसके अलावा डिनर में महिला स्ट्रिप स्टेक लिया करती थी. उसके पूरे दिन की डाइट में केवल मांस, मछली और अंडे ही हुआ करते थे.
6/7

पथरी की शिकायत होने पर महिला ने डॉक्टर को दिखाया, जहां ऑपरेशन के बाद उसके शरीर से पथरी निकाल दी गई. आखिरकार महिला को अक्ल आई और उसने नॉनवेज का सेवन ही छोड़ दिया.
7/7

सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद यूजर्स भी खौफ में आ गए और तरह तरह के रिएक्शन देने लगे. एक यूजर ने लिखा...सही मात्रा में लोगे तो नॉनवेज अमृत है. एक और यूजर ने लिखा...शाकाहार खाओ, स्वस्थ रहो. तो वहीं और यूजर ने लिखा..ये सोशल मीडिया किसी दिन ले डूबेगा.
Published at : 21 Mar 2025 07:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion