एक्सप्लोरर
महिला को अपने घर में मिला 100 साल पुराना लव लेटर, लिखी थी रहस्यमयी प्रेम कहानी, यहां जानें
महिला को अपने घर की टाइल्स के नीचे एक 100 साल पुराना लव लेटर मिला. डॉन कॉर्न्स ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे के साथ घर की साफ सफाई कर रही थीं, तभी 55 इंच की एलईडी फर्श पर गिर गई.
![महिला को अपने घर की टाइल्स के नीचे एक 100 साल पुराना लव लेटर मिला. डॉन कॉर्न्स ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे के साथ घर की साफ सफाई कर रही थीं, तभी 55 इंच की एलईडी फर्श पर गिर गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/b776e021c54e627c2307141b0bd9d2091724586715111855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
100 साल पुराना लव लेटर
1/6
![जीवन में कई बार हमें ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिनका अस्तित्व काफी पुराना होता है, हालांकि वह हमारी नाक के नीचे ही होती है लेकिन इसका अंदाजा हमें नहीं होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/bdd5145325a5f3cbd77ba51cdcd3833414055.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जीवन में कई बार हमें ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिनका अस्तित्व काफी पुराना होता है, हालांकि वह हमारी नाक के नीचे ही होती है लेकिन इसका अंदाजा हमें नहीं होता है.
2/6
![ऐसा ही कुछ हुआ 48 साल की डॉन कॉर्न्स के साथ, जिन्हें अपने घर की टाइल्स के नीचे एक 100 साल पुराना लव लेटर मिला. डॉन कॉर्न्स ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे के साथ घर की साफ सफाई कर रही थी, तभी 55 इंच की एलईडी फर्श पर गिर गई, इससे वहां की कुछ टाइल्स भी टूट गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/0d325904f3b1d8055a2647a101b78f794998c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा ही कुछ हुआ 48 साल की डॉन कॉर्न्स के साथ, जिन्हें अपने घर की टाइल्स के नीचे एक 100 साल पुराना लव लेटर मिला. डॉन कॉर्न्स ने जैम प्रेस को बताया कि वे अपने 14 साल के बेटे के साथ घर की साफ सफाई कर रही थी, तभी 55 इंच की एलईडी फर्श पर गिर गई, इससे वहां की कुछ टाइल्स भी टूट गई.
3/6
![इस दौरान उन्हें एक लव लेटर मिला जो कि रोनाल्ड हब गुड नाम के शख्स ने एक शादीशुदा महिला को लिखा था. इस लव लेटर में दोनों के सीक्रेट लव अफेयर की बात की गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/f2e8d26f7a0f3352790383c9e16487618ea4e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान उन्हें एक लव लेटर मिला जो कि रोनाल्ड हब गुड नाम के शख्स ने एक शादीशुदा महिला को लिखा था. इस लव लेटर में दोनों के सीक्रेट लव अफेयर की बात की गई थी.
4/6
![डॉन ने लव लेटर को शेयर किया जिसमें लिखा था..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/16665c60206662e36629474da0c684e471e39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डॉन ने लव लेटर को शेयर किया जिसमें लिखा था.." मेरी डार्लिंग. क्या तुम हर सुबह आकर मुझसे मिलने की कोशिश करोगी. लेकिन किसी को बताना मत. यह हमारा सीक्रेट रहना चाहिए. यह सीक्रेट रहना चाहिए क्योंकि तुम एक शादीशुदा महिला हो
5/6
![आगे लव लेटर में लिखा था..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/5cc1b84bfd8a521883955ae8172ac1c96a652.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आगे लव लेटर में लिखा था.." अगर किसी को पता लग गया कि तुम मुझसे मिलने आ रही हो तो परेशानी खड़ी हो सकती है, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. अगर तुम आधी रात को फुलवुड ट्राम कॉर्नर पर मुझसे मिल सकती हो तो मिलो, तुम्हारा अपना रोनाल्ड.
6/6
![लेटर पर कोई तारीख नहीं थी, लेकिन डॉन कॉर्न्स ने बताया कि उन्होंने जब घर खरीदा तो उन्हें यह 1917 का बताया गया था, और वे इसी साल मई में इस घर में शिफ्ट हुई हैं. लिखावट से पता चल रहा है कि यह लेटर 1920 का है लगभग 104 साल पुराना. आपको बता दें ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर लिखी गई है, एबीपी न्यूज इस घटना की पुष्टि नहीं करता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/25/b211b76e54300a4241baa21b4bddcf48dbe36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेटर पर कोई तारीख नहीं थी, लेकिन डॉन कॉर्न्स ने बताया कि उन्होंने जब घर खरीदा तो उन्हें यह 1917 का बताया गया था, और वे इसी साल मई में इस घर में शिफ्ट हुई हैं. लिखावट से पता चल रहा है कि यह लेटर 1920 का है लगभग 104 साल पुराना. आपको बता दें ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर लिखी गई है, एबीपी न्यूज इस घटना की पुष्टि नहीं करता.
Published at : 25 Aug 2024 08:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)